मनरेगा में बड़ा घोटाला: बिना काम के 1194 मजदूरों की हाजिरी, 3 लाख से अधिक का भुगतान प्रयास

मनरेगा में बड़ा घोटाला: बिना काम के 1194 मजदूरों की हाजिरी, 3 लाख से अधिक का भुगतान प्रयास

महराजगंज के रामपुरवा ग्राम सभा में ड्रेन सफाई कार्य बना भ्रष्टाचार का केंद्र, फोटो में 10 मजदूर, मास्टर रोल में 1194 मानव दिवस दर्ज


महराजगंज (उत्तर प्रदेश), 30 मई 2025 – जिले के निचलौल ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुरवा में मनरेगा कार्य के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। “विश्वकर्मा के खेत से लोकनाथ के खेत तक ड्रेन खुदाई व सफाई कार्य” के तहत दिनांक 17 मई 2025 से जो कार्य दर्शाया गया है, उसमें हकीकत और दस्तावेजों के बीच भारी अंतर पाया गया है।

NMMS ऐप पर दर्ज उपस्थिति के अनुसार 17 मई को मात्र 8 मजदूर कार्यस्थल पर उपस्थित दिखाए गए हैं। इनमें से एकमात्र ग्रुप फोटो अपलोड किया गया है, जिसमें मजदूर न तो कार्यरत नजर आते हैं और न ही उनके हाथों में कोई औजार है। फोटो एक ही स्थान पर लिया गया है जिससे यह संदेह और गहराता है।

वास्तविकता यह है कि 18 मई से लेकर 28 मई तक लगातार 101 से 102 मजदूर प्रतिदिन कार्यरत दिखाए गए हैं, जिससे कुल 1194 मानव दिवस दर्शाए गए हैं। यदि हर मजदूर से प्रति दिन 3 घन मीटर मिट्टी का कार्य अपेक्षित था, तो कुल 3582 घन मीटर कार्य होना चाहिए था। लेकिन स्थल पर कोई कार्य नजर नहीं आता।

जानकारों का मानना है कि इस प्रकार से लगभग ₹3,00,888 की मजदूरी का गबन किया गया है। ग्रामीणों और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे मामले में ग्राम पंचायत स्तर से लेकर उच्च अधिकारियों तक की भूमिका संदेह के घेरे में है। यदि समय रहते जांच नहीं की गई, तो यह भ्रष्टाचार का एक और बड़ा उदाहरण बन जाएगा।