किसान हित में इंडियन पोटाश लिमिटेड की सराहनीय पहल: खड्डा चीनी मिल ने शुरू किया ड्रेनेज सफाई अभियान

किसान हित में इंडियन पोटाश लिमिटेड की सराहनीय पहल: खड्डा चीनी मिल ने शुरू किया ड्रेनेज सफाई अभियान


जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देशन में रामपुर गोनाहा, चमड़िया व सोनवर्षा सहित कई गांवों में चल रहा सफाई कार्य, गन्ना फसल को जलभराव से मिलेगा राहत

खड्डा (कुशीनगर), 28 जून:
कुशीनगर जिले के खड्डा स्थित इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) चीनी मिल ने एक बार फिर किसानों के हित में उल्लेखनीय पहल की है। अत्यधिक वर्षा के कारण होने वाले जलभराव से किसानों की गन्ने की फसल को बचाने के उद्देश्य से मिल द्वारा ड्रेनेज सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देशन में यह अभियान 26 जून से आरंभ हुआ है।

अभियान के तहत ग्राम रामपुर गोनाहा, चमड़िया, सोनवर्षा सहित आसपास के गांवों में ड्रेन की सफाई का कार्य तेज़ी से जारी है। इस कार्य में 3 जेसीबी मशीनें और अनेक श्रमिक लगाए गए हैं ताकि शीघ्रता से जलनिकासी सुनिश्चित की जा सके। इस प्रयास से जलजमाव की समस्या से न केवल निजात मिलेगी, बल्कि गन्ने की फसल को नुकसान से भी बचाया जा सकेगा।

आईपीएल चीनी मिल का यह कदम न केवल किसानों के लिए लाभकारी है, बल्कि इससे मिल को भी अधिक गन्ना पेराई हेतु मिलेगा, जिससे उत्पादन में भी वृद्धि होगी। यह पहल क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।

खड्डा चीनी मिल बीते दो वर्षों से क्षेत्रीय विकास और किसान कल्याण पर विशेष ध्यान दे रही है। दो वर्ष पूर्व आईपीएल के दिल्ली मुख्यालय से कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कृषि वैज्ञानिक की खड्डा यूनिट में विजिट भी हुई थी। उस दौरान उन्होंने मिल प्रबंधन और किसानों के साथ संवाद कर कृषि सुधारों पर चर्चा की थी। उसी समय से किसान हित में योजनाबद्ध कार्य प्रारंभ हुए हैं।

आईपीएल का दिल्ली मुख्यालय खड्डा चीनी मिल और इसके प्रभाव क्षेत्र को एक मॉडल यूनिट के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। ड्रेन सफाई अभियान उसी श्रृंखला का हिस्सा है, जो किसान की आमदनी बढ़ाने और क्षेत्रीय समृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

(रिपोर्ट:  सुर्य प्रकाश तिवारी)