मुहर्रम को लेकर सिसवा बाजार में डीएम-एसपी का फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने का दिया भरोसा

मुहर्रम को लेकर सिसवा बाजार में डीएम-एसपी का फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने का दिया भरोसा


प्रशासन पूरी तरह सतर्क, ताजिया जुलूसों के मार्ग और नियमों के पालन को लेकर सख्त निर्देश; सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ी

– सुर्य प्रकाश तिवारी
महराजगंज, 6 जुलाई 2025 – मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को सिसवा बाजार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसडीएम निचलौल, सीओ सिसवा व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

फ्लैग मार्च स्टेट चौराहा से प्रारंभ होकर गोपालनगर चौराहा तक निकाला गया, जहां अधिकारियों ने भ्रमण कर स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की और कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास दिलाया।

फ्लैग मार्च से पहले डीएम और एसपी ने एसडीएम निचलौल व सीओ से क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि सिसवा समेत पूरे तहसील क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण बनी हुई है और सभी जुलूस व धार्मिक आयोजन शासन की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूसों के पूर्व निर्धारित मार्गों व ऊँचाई संबंधी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या शरारत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने और दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों से सतत संवाद बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल जांच के निर्देश दिए।

जिले की सभी तहसीलों में प्रशासन व पुलिस की सतर्कता के बीच मुहर्रम के जुलूस शांति व अनुशासन के साथ निकाले गए। प्रमुख स्थलों पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी तैनात रहे और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी गई।

प्रशासन की इस सक्रियता से आमजन में विश्वास का माहौल बना और पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।