ससुराल गए परिवार के घर में बड़ी चोरी, जेवरात व नकदी समेत कीमती सामान ले उड़े चोर

ससुराल गए परिवार के घर में बड़ी चोरी, जेवरात व नकदी समेत कीमती सामान ले उड़े चोर


बिशोखोर गांव में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर की वारदात, लड़की की शादी के लिए खरीदे गए जेवरात समेत लाखों की चोरी

महराजगंज (कोठीभार), 16 जुलाई 2025।
थाना कोठीभार क्षेत्र के बिशोखोर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब ससुराल गए एक परिवार के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना 13 जुलाई की रात से 15 जुलाई की सुबह के बीच की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामप्रताप गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ 13 जुलाई की रात खोनौली (थाना निचलौल) स्थित अपने ससुराल गए थे। 14 जुलाई को वे इटियहिया मंदिर पर पूजा-पाठ कर ससुराल लौट गए और वहीं रात्रि विश्राम किया। 15 जुलाई की सुबह लगभग 10:15 बजे उनके भाई राजेन्द्र गुप्ता ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और घर में चोरी हो गई है।

रामप्रताप के अनुसार, घर से लड़की की शादी के लिए रखे गए जेवरात जिसमें एक जोड़ी झुमका, एक सिकड़, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक पायल, अन्य छोटे-छोटे गहने, लगभग ₹42,000 नकद, कपड़े और एक साइकिल चोरी हो गई है।

घर के दाएँ तरफ एक टेलर मास्टर की दुकान, बाएँ तरफ आरओ की दुकान और सामने एक पंडित का मकान है।

पीड़ित रामप्रताप गुप्ता ने कोठीभार थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों में चोरी की इस वारदात से भय का माहौल बना हुआ है।