ठूठीबारी ग्राम पंचायत में कार पार्किंग और फर्नीचर खरीदी में बड़ा घोटाला!

बिना स्वीकृति करोड़ों का भुगतान, सचिव और ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के गबन का आरोप
महराजगंज (निचलौल)। ठूठीबारी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं का मामला उजागर हुआ है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्र पत्रकार मनोज कुमार तिवारी द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत-ठूठीबारी, विकास खण्ड-निचलौल में वर्ष 2022-23 के दौरान कार पार्किंग निर्माण और स्कूल फर्नीचर की खरीद में भारी गड़बड़ी की गई है।
प्रार्थी के अनुसार, न तो किसी सक्षम अधिकारी से स्वीकृति प्राप्त की गई और न ही कार्यों के लिए किसी पारदर्शी प्रक्रिया का पालन किया गया। बिना किसी सार्वजनिक निविदा के कार्य आवंटित किए गए और भुगतान एक फर्जी फर्म को कर दिया गया, जो सिर्फ कागजों पर मौजूद है। इससे शासकीय धन के दुरुपयोग और गबन की आशंका गहराती है।
मनोज तिवारी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त प्रकरण में वित्तीय वर्ष 2022-23 के सभी दस्तावेजों की जांच कराई जाए और दोषी ग्राम प्रधान व सचिव के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। शिकायत के साथ शपथ-पत्र एवं बिल-बाउचर की छायाप्रति भी संलग्न की गई है।
जनपद में यह कोई पहला मामला नहीं है, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता इन भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा दे रही है। अब देखना यह होगा कि जिलाधिकारी इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाते हैं और क्या दोषियों पर कोई सख्त कार्रवाई होती है या नहीं।