आईपीएल के मुख्य कृषि वैज्ञानिक डॉ. यू.एस. तेवतिया ने किसानों से की सीधी बातचीत

आईपीएल के मुख्य कृषि वैज्ञानिक डॉ. यू.एस. तेवतिया ने किसानों से की सीधी बातचीत


रामपुर गोनहा में आयोजित बैठक में ड्रेनों की सफाई की सराहना, किसानों के हित में निरंतर काम का दिया भरोसा

 

महराजगंज।
आईपीएल चीनी मिल खड्डा द्वारा रामपुर गोनहा में किसानों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विशेष रूप से आईपीएल मुख्यालय, नई दिल्ली से आए हुए मुख्य कृषि वैज्ञानिक डॉ. यू.एस. तेवतिया ने भाग लिया और किसानों से सीधे संवाद स्थापित किया।

डॉ. तेवतिया ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि “आईपीएल संस्था सदैव किसानों के हित में कार्य करती रही है और आगे भी हर स्तर पर उनके साथ खड़ी रहेगी।” उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और कृषि विकास के लिए नवीन तकनीकों को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा।

बैठक के दौरान किसानों ने सोनबरसा, गेन्ही, बंजारी पट्टी, लखुआ, सिसवा, गोपाल आदि क्षेत्रों में स्थित ड्रेनों की सफाई के लिए चीनी मिल प्रशासन की सराहना की। किसानों ने कहा कि इस प्रकार का कार्य हर वर्ष जनहित में किया जाना चाहिए ताकि जलभराव की समस्या से राहत मिल सके और गन्ने की फसल को नुकसान न हो। इस पर डॉ. तेवतिया ने पूर्ण सहमति जताते हुए कहा कि आगामी वर्षों में भी ड्रेनों की सफाई कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी।

बैठक में किसानों द्वारा कुछ अन्य स्थानीय समस्याओं को भी उठाया गया जिन पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. तेवतिया ने इन समस्याओं पर सकारात्मक विचार करते हुए समाधान का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर आईपीएल यूनिट हेड एन.पी. सिंह एवं केन हेड सुधीर कुमार ने भी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मिल प्रबंधन पूरी तरह से किसानों के साथ है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

इस बैठक में क्षेत्र के कई प्रमुख किसान शामिल हुए, जिनमें राजेश श्रीवास्तव, दिवाकर गुप्ता, अशोक गुप्ता, अजय सिंह वकील, पारस, सत्येंद्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह समेत अन्य दर्जनों किसान मौजूद रहे।

किसानों ने बैठक के आयोजन और संवाद की प्रक्रिया को बेहद सकारात्मक बताया और आईपीएल टीम का आभार जताया।