लक्ष्मीपुर ब्लॉक के मदरहा ककटही गांव में शौचालय घोटाले की पुष्टि के बावजूद जिला विकास अधिकारी की चुप्पी सवालों के घेरे में, मंडल आयुक्त को भेजा गया शिकायत पत्र
महराजगंज जनपद के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर स्थित ग्राम मदरहा ककटही में निर्मित 218 व्यक्तिगत शौचालयों के फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद भी ज़िम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता सामने आ रही है। यह गंभीर मामला एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा उजागर किया गया, जिन्होंने मंडलायुक्त गोरखपुर को संबोधित करते हुए शिकायत पत्र प्रस्तुत किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी महराजगंज ने 14 जुलाई 2025 को जांच रिपोर्ट में गबन की पुष्टि के बाद संबंधित ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव सहित शासकीय कर्मियों के विरुद्ध अभियोजन पंजीकृत करने और निलंबन/अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके, दो सप्ताह बीतने के बाद भी ज़िला विकास अधिकारी (डीडीओ) द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे पूरे मामले को दबाने की आशंका गहराने लगी है।
सामाजिक कार्यकर्ता ने मंडलायुक्त गोरखपुर को भेजे गए पत्र में इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला विकास अधिकारी पर आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया है और शीघ्र विधिक कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञात हो कि शौचालय निर्माण में सरकारी धन का गबन एक गंभीर अपराध है, और जब जिला अधिकारी स्वयं कार्रवाई के निर्देश दें, फिर भी अधीनस्थ अधिकारी यदि उसे नजरअंदाज करें, तो यह प्रशासनिक तंत्र पर सीधा प्रहार है।
अब देखना यह होगा कि मंडल आयुक्त गोरखपुर इस प्रकरण में कितनी तत्परता से हस्तक्षेप करते हैं और दोषियों पर क्या कार्यवाही होती है।