खड्डा में कांग्रेस पार्टी ने गठित की नई ब्लॉक कमेटी

काली मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में अनिरुद्ध गुप्ता बने ब्लॉक अध्यक्ष, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद
खड्डा (कुशीनगर)। रविवार 27 जुलाई 2025 को खड्डा कस्बे के काली मंदिर परिसर में कांग्रेस पार्टी की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक स्तर पर नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम सिंह ने की। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नई ब्लॉक कमेटी के सदस्यों की घोषणा की गई और उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित कर स्वागत किया गया।
बैठक में अनिरुद्ध गुप्ता को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही रविकांत प्रजापति को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राधेश्याम कुशवाहा एवं केशव प्रसाद गुप्ता को उपाध्यक्ष, बलीराज विश्वकर्मा को वरिष्ठ महामंत्री, जबकि नथूनी गुप्ता, इस्लाम, हरि यादव, दिलीप सिंह एवं जयराम सिंह को महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं रविंद्र कुमार भारती, ओम प्रकाश यादव, कलामुद्दीन, मुबारक अली अंसारी को सचिव नियुक्त किया गया।
इसके अतिरिक्त रामलाल कनौजिया, जाकिर अली, ठाकुर भारती, छटू प्रसाद भारती, संजय पांडे, प्रकाश बहादुर मास्टर, सर्वजीत गिरी, आफताब आलम, संदीप शर्मा व विजय बहादुर सिंह को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने एवं संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर संगठन को सक्रिय और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।