श्रावण के तीसरे सोमवार पर एसपी सोमेन्द्र मीना ने किया इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर का निरीक्षण

श्रावण के तीसरे सोमवार पर एसपी सोमेन्द्र मीना ने किया इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर का निरीक्षण

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए दिए आवश्यक निर्देश, शांतिपूर्ण माहौल में हुआ जलाभिषेक

महराजगंज (पर्दा फाश न्यूज 24×7, संवाददाता सूर्य प्रकाश तिवारी)।
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को महराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने निचलौल तहसील अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के समीप स्थित ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और समस्त जनपदवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

श्रावण मास के दौरान मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन हेतु पहुंचते हैं, जिसे देखते हुए एसपी ने मंदिर परिसर सहित आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति व मौके पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को निर्बाध दर्शन का अवसर और सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए।

उन्होंने भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, महिला श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सीसीटीवी निगरानी आदि पर विशेष जोर देने की बात कही। एसपी ने बताया कि मंदिर परिसर में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और संवेदनशील बिंदुओं पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

स्थानीय श्रद्धालुओं व आम जनमानस ने एसपी द्वारा किए गए निरीक्षण और प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सक्रियता से धार्मिक आयोजनों में शांति और व्यवस्था बनी रहती है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।