बिजली शिकायतों पर डीएम का बड़ा एक्शन: सीयूजी नंबर जारी, विभागीय अधिकारियों को फटकार

बिजली शिकायतों पर डीएम का बड़ा एक्शन: सीयूजी नंबर जारी, विभागीय अधिकारियों को फटकार

सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में बिजली कटौती और योजनाओं की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जताई नाराजगी, उपभोक्ताओं को दिया सीधा शिकायत का विकल्प

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी जताई। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए, ताकि आमजन को वास्तविक लाभ मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने बिजली विभाग, जल जीवन मिशन और वृक्षारोपण अभियान समेत कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में सबसे ज्यादा नाराजगी बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर देखने को मिली। जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली कटौती और उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में हो रही देरी अस्वीकार्य है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्काल समाधान किया जाए और बिजली आपूर्ति में अनावश्यक कटौती न की जाए।

डीएम संतोष कुमार शर्मा ने आम जनता की सुविधा के लिए अपना सीयूजी नंबर 9454417546 सार्वजनिक करते हुए कहा कि बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या सीधे इस नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि “जनता को अनावश्यक परेशानियों से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई न होने की स्थिति में जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।”

समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने जल निगम को निर्देश दिया कि सभी लंबित कार्यों को समयसीमा के भीतर पूरा करें, ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। वहीं वृक्षारोपण अभियान के तहत किए गए पौधारोपण की जियो टैगिंग को हर हाल में पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया।

डीएम ने कहा कि योजनाओं का लाभ तभी सार्थक होगा जब वे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। विभागाध्यक्षों को नियमित समीक्षा करने और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ बीएन कन्नौजिया, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी के इस कदम से उम्मीद है कि बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। साथ ही विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी, जिससे योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंच सकेगा।