महराजगंज में नए विकास खंडों के गठन पर मंथन, डीवीओ ने बुलाई आवश्यक बैठक

टूठीबारी, अड्डा बाजार और गिटौली ग्राम पंचायतों को विकास खंड बनाने पर तेजी, सभी खंड विकास अधिकारियों को रिपोर्ट सहित 29 जुलाई को उपस्थित होने का निर्देश
महराजगंज। जिले में नए विकास खंडों के गठन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है। जिला विकास अधिकारी (डीवीओ) महराजगंज द्वारा सोमवार को जारी एक महत्वपूर्ण पत्र के माध्यम से सभी खंड विकास अधिकारियों को आवश्यक बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।
जारी पत्र (पत्रांक-109/नाजिर विकास/वि.ख./सृजन/2025-26) में कहा गया है कि जनपद के टूठीबारी, अड्डा बाजार और गिटौली ग्राम पंचायतों को अलग-अलग विकास खंड बनाने के संबंध में शासन स्तर से कई पत्र प्राप्त हुए हैं। इन पत्रों के अनुपालन में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए समुचित आख्या और प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराना आवश्यक है।
बैठक में निचलौल, बृजमनगंज, लक्ष्मीपुर, पनियरा, घुघली, सदर, श्यामदेउरवा और परतावल विकास खंडों के अधिकारियों को 29 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे तक डीवीओ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की कुल ग्राम पंचायतों की संख्या, जनसंख्या का ब्योरा तथा संबंधित ग्राम पंचायतों को विकास खंड बनाने के पक्ष और विपक्ष में प्रस्ताव भी तैयार कर लाने के लिए कहा गया है।
सूत्रों के मुताबिक, जिले में नए विकास खंडों के गठन से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और ग्रामीण विकास योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंच सकेगा। हालांकि अंतिम निर्णय शासन स्तर पर ही होगा। जिला विकास अधिकारी ने इस बैठक को “अत्यावश्यक” बताते हुए सभी अधिकारियों से समय पर उपस्थित होने की सख्त हिदायत दी है।
प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को भी भेजी गई है ताकि प्रस्ताव पर आगे की कार्यवाही में कोई विलंब न हो।