राजस्व संग्रह लक्ष्य में पिछड़ने पर भड़के डीएम, विभागों को दिए सख्त निर्देश
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक, तहसीलवार आरसी मिलान और प्रवर्तन कार्यों पर कसा शिकंजा
—
महराजगंज।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य कर, आबकारी, परिवहन, विद्युत देय, खनन वसूली सहित विभिन्न विभागों की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया गया।
बैठक के दौरान डीएम ने राज्य कर विभाग की कम वसूली पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी कि निर्धारित लक्ष्यों को हर हाल में समयबद्ध तरीके से पूरा करें। तहसीलवार आरसी मिलान में हो रही गड़बड़ियों पर उन्होंने वाणिज्यकर विभाग को सख्त निर्देश दिए कि सभी तहसीलों में समन्वय स्थापित कर सही मिलान सुनिश्चित किया जाए, जिससे लंबित राजस्व वसूली में तेजी लाई जा सके।
वन विभाग को लकड़ी की नीलामी की प्रक्रिया तेज करने और प्रवर्तन कार्यों को बढ़ाकर राजस्व में बढ़ोतरी के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए गए। वहीं, पीएम आवास शहरी योजना की समीक्षा में डीएम ने अधूरे आवासों को शीघ्र पूरा कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने आवास निर्माण शुरू नहीं किया है, उनसे रिकवरी की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण पर डीएम ने विशेष जोर देते हुए कहा कि सभी आवेदन एसओपी के अनुसार गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से निपटाए जाएं। उन्होंने चेताया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तय है।
बैठक में एडीएम, एसडीएम, आबकारी अधिकारी, पूर्ति अधिकारी समेत सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने दोहराया कि राजस्व संग्रह सरकारी कार्यों का अहम हिस्सा है और इसकी प्रगति में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।