केंद्र सरकार ने किए बड़े प्रशासनिक फेरबदल, 16 वरिष्ठ अधिकारियों की नई जिम्मेदारी तय

केंद्र सरकार ने किए बड़े प्रशासनिक फेरबदल, 16 वरिष्ठ अधिकारियों की नई जिम्मेदारी तय

नई दिल्ली, 25 अगस्त 2025।
केंद्र सरकार ने आज कई अहम मंत्रालयों और विभागों में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्तियां और तबादले किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली Appointments Committee of the Cabinet (ACC) ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी।

जारी आदेश के अनुसार, संजय रस्तोगी (आईएएस, ओडिशा कैडर:1991) को संस्कृति मंत्रालय के अधीन नेशनल आर्काइव्स ऑफ इंडिया का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, अनिल कुमार सिंगल (आईएएस, आंध्र प्रदेश कैडर:1993) को नेशनल रेनफेड एरिया अथॉरिटी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है।

इसी क्रम में, सुधीप जैन (आईएएस, तमिलनाडु कैडर:1994) को महिला आयोग का सदस्य सचिव और धीरज साहू (आईएएस, उत्तर प्रदेश कैडर:1996) को शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

रक्षा मंत्रालय में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। ए. अन्बारसु (आईएएस, एजीएमयूटी:1996) को डायरेक्टर जनरल (अक्विजिशन) नियुक्त किया गया है, जबकि ग्यानेश भारती (आईएएस, एजीएमयूटी:1998) को उप निर्वाचन आयुक्त, चुनाव आयोग बनाया गया है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में, सुनील कुमार बर्नवाल (आईएएस, झारखंड:1997) को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, मनीष भारद्वाज (आईएएस, गुजरात:1997) को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) का सचिव बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त, हिर्देश कुमार (आईएएस, एजीएमयूटी:1999) को सीईओ, NATGRID, दिवाकर नाथ मिश्रा (आईएएस, असम-मेघालय:2000) को अतिरिक्त सचिव, राजस्व विभाग तथा अखिल कुमार (आईपीएस, यूपी:1994) को डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन का एमडी/सीईओ नियुक्त किया गया है।

वित्त मंत्रालय में भी बदलाव हुए हैं। संदीप सरकार (आईडीएएस:1995) को वित्त सलाहकार, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग और अनु पी. मथाई (आईईएस:1995) को अतिरिक्त सचिव, आर्थिक मामलों का विभाग बनाया गया है।

सरकार ने दो अधिकारियों – शांतनु (आईएएस, त्रिपुरा:1997) और पवन कुमार शर्मा (आईएएस, मध्य प्रदेश:1999) – को भी इन-सिचु अपग्रेडेशन के तहत अतिरिक्त सचिव स्तर पर पदोन्नत किया है।

इन फेरबदल के साथ ही केंद्र सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में नई गति और मजबूती देने का संकेत दिया है।

error: Content is protected !!