सिंदुरिया थाने पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, आगामी त्यौहारों को लेकर बनी रणनीति

सिंदुरिया थाने पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, आगामी त्यौहारों को लेकर बनी रणनीति

सिंदुरिया, महराजगंज।
आज दिनांक 26 अगस्त 2025 को थाना सिंदुरिया परिसर में एसडीएम सदर एवं सीओ सदर की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी बारावफ़ात तथा गणेश चतुर्दशी जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों के अवसर पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग, धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अधिकारियों ने उपस्थित जनों से कहा कि त्योहारों पर निकलने वाले जुलूस पारंपरिक मार्गों से ही निकाले जाएँगे। साथ ही, किसी भी प्रकार के नए मार्ग या विवादित स्थान से जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एसडीएम सदर ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारे और सहयोग की अपील करते हुए कहा कि त्योहार सामूहिक खुशी का अवसर हैं, जिन्हें शांति और अनुशासन के साथ मनाना चाहिए। वहीं, सीओ सदर ने स्पष्ट किया कि प्रशासन हर स्थिति पर पैनी निगाह रखेगा और किसी भी प्रकार की अफवाह या गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रशासन ने बताया कि त्योहारों के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती होगी और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी।

बैठक के अंत में सभी ने एकजुट होकर त्योहारों को शांति व सौहार्द के साथ मनाने का संकल्प लिया।

इस तरह पीस कमेटी की बैठक ने क्षेत्र में आपसी भाईचारे और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का संदेश दिया।

error: Content is protected !!