मदरसा अरबिया अजीजिया मजहरूल उलूम में प्रस्तावित मीटिंग नहीं पहुंचे जिम्मेदार फूटा गुस्सा

मदरसा अरबिया अजीजिया मजहरूल उलूम में प्रस्तावित मीटिंग नहीं पहुंचे जिम्मेदार फूटा गुस्सा

जिम्मेदारों की गैरमौजूदगी से मुस्लिम समुदाय भड़का, कमेटी पर गंभीर आरोप

निचलौल (महराजगंज)। 12 रवि अल-अव्वल की मुबारक घड़ी पर मदरसा अरबिया अजीजिया मजहरूल उलूम, निचलौल में प्रस्तावित मीटिंग अचानक ठप पड़ गई। मदरसा कमेटी के जिम्मेदारों व मौलाना खालिद अली साहब की गैरमौजूदगी ने मुस्लिम समुदाय में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया।

पूर्व में ही प्रबंधक और प्रिंसिपल को लिखित रूप से निवेदन पत्र देकर रविवार दोपहर 2 बजे बैठक तय की गई थी। इस कार्यक्रम में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो तआला अलैहि वसल्लम की जीवनी, विलादत और नियम फातिहा पर चर्चा होनी थी।

लेकिन तय समय पर न तो कमेटी के जिम्मेदार सदस्य पहुंचे, न प्रबंधक-प्रिंसिपल और न ही सदारत करने वाले मौलाना खालिद अली साहब। इससे वहां जुटे मुस्लिम भाई निराश और गुस्से से लाल हो उठे।

समुदाय का फटकार भरा बयान

यह सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि धार्मिक बेअदबी है।

कमेटी की हरकत ने ईमानदारी और नीयत दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

12 रवि अल-अव्वल जैसे मौके पर अनुपस्थिति को लोग शरारत और सुनियोजित साजिश मान रहे हैं।

समुदाय ने मांग की कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई और जवाब-तलब किया जाए।

स्थानीय माहौल बिगड़ने की चेतावनी

गुस्साए मुस्लिम भाइयों का कहना है कि ऐसे रवैये से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और समाज में गहरी निराशा फैल रही है। उनका कहना है कि अगर समय रहते कमेटी ने अपनी सफाई और जवाब पेश नहीं किया तो आने वाले दिनों में इसका असर और गंभीर हो सकता है।

समुदाय की प्रमुख मांगें

1. कमेटी से तत्काल लिखित जवाब-तलब किया जाए।

2. गैरहाजिर जिम्मेदारों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई हो।

3. भविष्य में ऐसे धार्मिक मौकों पर समुदाय की राय से कार्यक्रम तय किया जाए।

4. यदि जवाब न मिला तो मुस्लिम समुदाय बड़े आंदोलन का ऐलान करेगा।

error: Content is protected !!