विधायक के कार्यक्रम में भीड़ न जुटी, अधीक्षक कार्यमुक्त

विधायक के कार्यक्रम में भीड़ न जुटी, अधीक्षक कार्यमुक्त

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही या विधायक की घटती लोकप्रियता?

Oplus_131072

महराजगंज, 23 सितम्बर।
जनपद महराजगंज के निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के उद्घाटन कार्यक्रम में अपेक्षित भीड़ न जुटने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्री प्रेम सागर पटेल ने किया, लेकिन सामान्य जनमानस की उपस्थिति नदारद रही। इससे नाराज होकर विधायक ने अधीक्षक डॉ. उमेश चन्द सिंह को पद से हटाने के निर्देश दिए, जिसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज ने तत्काल प्रभाव से अधीक्षक को कार्यमुक्त कर दिया।

Oplus_131072

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि अधीक्षक को पहले भी कई बार चिकित्सकीय कार्यों और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन लापरवाही बरती गई। आदेश में यह भी उल्लेख है कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे इस अभियान को गंभीरता से नहीं लिया गया।

हालांकि स्थानीय जनमानस का मानना है कि यह केवल स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही नहीं है, बल्कि विधायक की घटती लोकप्रियता का भी संकेत है। यदि जनता अपने प्रतिनिधि के कार्यों से संतुष्ट होती, तो बिना सरकारी दबाव के भी लोग स्वेच्छा से कार्यक्रम में पहुंचते। लेकिन स्थिति इसके विपरीत दिखाई दी।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जनता और जनप्रतिनिधि के बीच बढ़ती खाई का यह एक और उदाहरण है। सिर्फ कुछ पत्रकारों के सामने गरीबों के हमदर्द बनने की कोशिश और वास्तविक जीवन में उनसे दूरी बनाए रखना, विधायक की छवि को कमजोर कर रहा है।

इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सरकारी कार्यक्रमों की असफलता का दोष केवल अधिकारियों पर डाला जाना उचित है या नेताओं को भी जनता से जुड़ाव की कमी पर आत्ममंथन करना चाहिए।

error: Content is protected !!