महराजगंज में पत्रकार को फर्जी मुकदमे व हत्या की साजिश में फंसाने का आरोप

महराजगंज में पत्रकार को फर्जी मुकदमे व हत्या की साजिश में फंसाने का आरोप

सामाजिक कार्यकर्ता ने एमएलसी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व सहयोगियों पर लगाया गंभीर आरोप, मुख्य सचिव को भेजा प्रार्थना पत्र

 

महराजगंज।
जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व स्वतंत्र पत्रकार मनोज कुमार तिवारी ने उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर खुद को फर्जी मुकदमे और हत्या की साजिश में फंसाने की शिकायत की है। उन्होंने इस संबंध में जनपद के कई प्रभावशाली लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रार्थी का कहना है कि वह लंबे समय से सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को उठाते रहे हैं और अपने समाचार पोर्टल व पर्दा फास न्यूज 24X7 के फेसबुक अकाउंट के जरिए भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित करते हैं। हाल ही में उन्होंने नौतनवां ब्लॉक में तैनात मनरेगा योजना की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेनू सिंह पर भ्रष्टाचार का खुलासा किया था।

पत्रकार तिवारी का आरोप है कि इस खबर के प्रकाशन से नाराज़ होकर एमएलसी देवेंद्र सिंह, उनके दामाद एवं सिसवा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह, तथा उनके नजदीकी सहयोगी राजन विश्वकर्मा, टिंकू मिश्रा, अजय सिंह, रामा प्रसाद और मुन्ना समेत रेनू सिंह के पुत्र ने उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने और हत्या की साजिश रचने की योजना बनाई है।

शिकायत में कहा गया है कि पूर्व में भी इन लोगों ने षड्यंत्र कर उन पर हमले का प्रयास किया था और झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश की थी। तिवारी ने दावा किया कि इस संबंध में मौजूद प्रमाण उनके मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट पर सुरक्षित हैं।

उन्होंने शासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय सतर्कता जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!