महराजगंज की मलिन बस्ती में शौचालय व आवास सुविधा का अभाव
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह ने जिलाधिकारी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की
महराजगंज, 24 सितम्बर।
जनपद महराजगंज की निचलौल क्षेत्र पंचायत के ग्राम बढ़या मुश्तकीम दक्षिण टोला/दलित टोला की महिलाएं व ग्रामीण लंबे समय से शौचालय और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इस गंभीर मुद्दे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
ग्रामीण महिलाओं ने अपने आवेदन में बताया कि आज तक उनकी बस्ती में शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। अधिकांश आबादी दलित और मुसहर समुदाय की है, जो छप्पर डालकर गुजर-बसर कर रहे हैं। शौच के लिए उन्हें गांव से दूर खेतों और नहर किनारे जाना पड़ता है। इससे महिलाओं, बच्चियों और बुजुर्गों को खासा कष्ट झेलना पड़ रहा है।
विजय सिंह और प्रमोद कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि मलिन बस्ती के लोग सरकारी योजनाओं से लगातार वंचित हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं का लाभ अब तक इन वंचित परिवारों तक नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से गांव का सर्वे कराए और शौचालय, आवास तथा अन्य जन-उपयोगी सुविधाएं उपलब्ध कराए।
कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन इस पर शीघ्र कदम नहीं उठाता, तो कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी।
ग्राम की महिलाओं कुसुम, मनीषा देवी, दुर्गावती देवी, उर्मिला देवी, गीता देवी, मुगनी देवी, पुनीता देवी, पूजा देवी, सीमा देवी, शकुंतला देवी समेत दर्जनों ने हस्ताक्षर कर आवेदन जिलाधिकारी को भेजा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की कई घोषणाओं के बावजूद उनके गांव की तस्वीर नहीं बदली। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महराजगंज इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए क्या ठोस कदम उठाते हैं।