आदेश की अवहेलना पर जिला समाज कल्याण अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब

आदेश की अवहेलना पर जिला समाज कल्याण अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब

महराजगंज: निगम मुख्यालय ने वसूली सहायक को कार्यमुक्त न करने पर जताई नाराजगी

लखनऊ/महराजगंज, 16 सितम्बर।
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि० ने जनपद महाराजगंज के जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) एवं पदेन जिला प्रबंधक श्री विपिन कुमार यादव से कड़ा स्पष्टीकरण तलब किया है। निगम ने आरोप लगाया है कि श्री यादव ने निगम मुख्यालय के स्थानांतरण आदेशों की अवहेलना की और वसूली सहायक श्री राजेश कुमार को कार्यमुक्त नहीं किया।

निगम मुख्यालय द्वारा दिनांक 15 जून, 2025 को आदेश संख्या 418 जारी कर राजेश कुमार का स्थानांतरण निगम हित में लखनऊ मुख्यालय किया गया था। इसके बाद 22 अगस्त, 2025 को पुनः अनुस्मारक पत्र भेजते हुए तीन दिन के भीतर कार्यमुक्त कर योगदान कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन इसके बावजूद जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया।

प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद ने अपने पत्र में कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेशों की लगातार अवहेलना गंभीर अनुशासनहीनता है और यह दर्शाता है कि अधिकारी आदेशों का पालन करने के आदी नहीं हैं। निगम ने निर्देश दिया है कि तत्काल वसूली सहायक को कार्यमुक्त किया जाए और अधिकारी अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि किन परिस्थितियों में आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव समाज कल्याण, निदेशक समाज कल्याण विभाग और स्वयं वसूली सहायक राजेश कुमार को भी प्रेषित की गई है। राजेश कुमार को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल निगम मुख्यालय में योगदान आख्या प्रस्तुत करें।

इस घटनाक्रम से जिले के प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। अधिकारी आदेशों की अवहेलना और संभावित अनुशासनात्मक कार्रवाई पर चर्चा कर रहे हैं।

error: Content is protected !!