महराजगंज: ग्राम पंचायत अधिकारी देवेंद्र यादव का आकस्मिक निधन, विभाग में शोक की लहर

सूचना आयोग, लखनऊ में बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान हृदयाघात से हुई मौत; सहकर्मियों ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि

 

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सदर ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी (GPO) देवेंद्र यादव (45 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया है। मूल रूप से सिसवा तहसील क्षेत्र के सबया गांव निवासी देवेंद्र यादव को तकरीबन पांच महीने पहले सदर ब्लॉक में तैनाती मिली थी।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व वे किसी मामले को लेकर सूचना आयोग, लखनऊ गए थे। वहीं अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें हृदयाघात (हार्ट अटैक) आया। साथियों ने तत्काल उन्हें राममनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर बनी रही और अंततः इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

सदर ब्लॉक में तैनाती के दौरान देवेंद्र यादव को दो क्लस्टर-बड़हरा रानी और परास खाड़ की जिम्मेदारी दी गई थी। सहकर्मियों ने बताया कि वे अपनी सरल कार्यशैली और मिलनसार स्वभाव के कारण सभी के बीच बेहद लोकप्रिय थे। उनकी अचानक मौत की खबर से पूरे ब्लॉक परिसर में शोक की लहर दौड़ गई।

ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और अन्य कर्मचारियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोकसभा का आयोजन किया। कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और कहा कि यह विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है।

परिजनों पर जहां इस घटना ने दुखों का पहाड़ तोड़ा है, वहीं विभागीय साथियों का कहना है कि देवेंद्र यादव की स्मृतियां और योगदान हमेशा याद किए जाएंगे। अचानक हुए इस हादसे ने पंचायत विभाग के साथ-साथ पूरे जनपद को गमगीन कर दिया है।

error: Content is protected !!