सिसवा स्टेट परिवार की परंपरा और सरल जीवनशैली से लोकप्रिय हुए ठाकुर शिवेंद्र सिंह, 2027 चुनाव को लेकर जनता में बढ़ी उम्मीदें
आज़ादी के बाद 12 बार विधायक चुन चुका है सिसवा स्टेट परिवार, अब नौजवानों, किसानों और छात्रों की निगाहें टिक गईं शिवेंद्र सिंह पर
महराजगंज।
सिसवा विधानसभा का इतिहास गवाह है कि यहां का सबसे सशक्त और लोकप्रिय राजनीतिक परिवार “सिसवा स्टेट परिवार” रहा है। स्वतंत्रता के बाद से लेकर अब तक इस परिवार ने कुल 12 बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। यह उपलब्धि न केवल महराजगंज जनपद बल्कि पूर्वांचल के कई मंडलों में अनोखी मानी जाती है। पिता, पुत्र और बड़े-बुजुर्ग—तीनों पीढ़ियों के योगदान ने इस परिवार को क्षेत्र की राजनीति में विशिष्ट पहचान दिलाई है।
सिसवा स्टेट परिवार की लोकप्रियता का मुख्य कारण उनका आमजन से सीधा जुड़ाव रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि किसी भी समस्या का समाधान बिना किसी शुल्क और सिफारिश के मिल जाता है। चाहे थाना हो, तहसील या विकासखंड, लोगों का काम आसानी से निपटाया जाता है। यही वजह है कि समाज के कमजोर, दबे-कुचले, शोषित और उपेक्षित तबके में इस परिवार की गहरी पैठ देखी जाती है।
शिवेंद्र सिंह पर टिकीं निगाहें
आने वाले विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर अब जनता बदलाव का मन बना चुकी है। खासतौर से नौजवानों, किसानों, मजदूरों और छात्रों ने ठान लिया है कि वे इस बार ठाकुर शिवेंद्र सिंह को विधानसभा भेजेंगे।
शिवेंद्र सिंह की सबसे बड़ी ताकत उनका सरल व्यक्तित्व और सादगीपूर्ण जीवनशैली है। वे स्टेट परिवार से आते हैं, लेकिन न तो किसी तरह का घमंड रखते हैं और न ही आलीशान जीवनशैली।
जहां आजकल के जनप्रतिनिधि महंगी गाड़ियों, ब्रांडेड कपड़ों और महंगे फोन का शौक रखते हैं, वहीं शिवेंद्र सिंह आम आदमी की तरह ही साधारण चप्पल, टी-शर्ट और साधारण गाड़ी का उपयोग करते हैं। उनका रहन-सहन गांव के किसी साधारण किसान या नौजवान जैसा ही होता है। समर्थक कहते हैं कि शिवेंद्र सिंह “धन कमाने” की राजनीति से दूर हैं और उन्हें सिर्फ समाजसेवा का जुनून है।
दशहरा और सांस्कृतिक आयोजनों में सक्रिय
हाल ही में सिसवा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दशहरे के अवसर पर शिवेंद्र सिंह ने राम जानकी मंदिर में डांडिया कार्यक्रम और अन्य सांस्कृतिक आयोजनों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। गेरमा गांव में आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। वहीं श्री सुरेश तिवारी समेत अन्य क्षेत्रीय नेताओं ने भी इस मौके पर भाग लिया और सिसवा विधानसभा के मौजूदा हालातों पर चर्चा की।
जनता की आवाज
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब समय आ गया है जब सिसवा विधानसभा को एक बार फिर सिसवा स्टेट परिवार के हाथों सौंपा जाए। लोग मानते हैं कि शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र की समस्याओं का समाधान ईमानदारी से होगा और आम जनता की आवाज विधानसभा तक पहुंचेगी।
सिसवा स्टेट परिवार की राजनीतिक यात्रा और जनसेवा की परंपरा ने इस परिवार को एक खास मुकाम दिया है। आने वाले चुनाव में शिवेंद्र सिंह की सादगी और ईमानदार छवि उन्हें जनता का प्रिय विकल्प बना रही है। ग्रामीणों और नौजवानों की जुबान पर अब एक ही नाम गूंज रहा है – “2027 में विधायक केवल शिवेंद्र सिंह”।