पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह का सिसवा विधानसभा में जनसंपर्क अभियान तेज, बोले – जनता दे मौका तो करेंगे सड़कों का पुनर्निर्माण

पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह का सिसवा विधानसभा में जनसंपर्क अभियान तेज, बोले – जनता दे मौका तो करेंगे सड़कों का पुनर्निर्माण

पड़री खुर्द, काजी पिपरा और आसपास के गांवों में किया जनसंवाद; कहा – मेरे कार्यकाल में हुआ विकास, अब उपेक्षा झेल रहे गांव

 

सिसवा विधानसभा क्षेत्र के छह बार के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह उर्फ शिव बाबू ने मंगलवार को विधानसभा के अंतिम छोर मिठौरा ब्लॉक और निचलौल ब्लॉक के कई ग्राम सभाओं में दौरा कर जनसंपर्क किया। अपने पुराने साथियों, शुभचिंतकों और ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए उन्होंने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की चर्चा की और क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई।

मिठौरा ब्लाक के पंडरी खुर्द 

पूर्व मंत्री सबसे पहले मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत पड़री खुर्द पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कार्यकाल में बनवाए गए इंटरलॉकिंग मार्ग के बगल में बैठकर

शिवेंद्र सिंह के द्वारा लोकार्पण 

ग्रामीणों से बातचीत की। स्थानीय लोगों ने इस दौरान कहा कि गांव में वास्तविक विकास कार्य केवल शिवेंद्र सिंह के समय में हुए,

शिवेंद्र सिंह द्वारा कराया गया इंटर लॉकिंग 

उसके बाद किसी भी सांसद या विधायक ने इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अनुसूचित जाति बहुल यह गांव आज भी विकास से कोसों दूर है।

निचलौल ब्लाक के काजी पिपरा में शिवेंद्र सिंह ने लोगों के बीच अपने पुराने दिनों की यादें साझा कीं। उन्होंने कहा, “पहले चुनाव के दौरान मैं इसी ग्राम सभा में ट्रैक्टर पर बैठकर प्रचार करने आया था।

निचलौल तहसील से कोहडवल ,दुधराई को जाने वाली सड़क 

उसके बाद इस मार्ग को स्वीकृत करवाकर खड़ंजा बनवाया, फिर पिच रोड भी कराया। लेकिन आज इस सड़क की हालत बहुत खराब हो चुकी है। न तो मरम्मत हुई, न किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान दिया।”

काजी पिपरा में ग्राम वासियों से मुलाकात करते हुए 

पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि “यह सड़क निचलौल तहसील चौराहे से कोहडौल होते हुए दुधराई तक जाती है, जिससे प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। इस मार्ग से लगभग 10,000 छात्र-छात्राएं स्कूल आते-जाते हैं और दर्जनों गांवों के लोग आवश्यक वस्तुओं के लिए निचलौल बाजार पहुंचते हैं। लेकिन खराब सड़क के कारण आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।”

उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर जनता उन्हें दोबारा अवसर देती है, तो उनका पहला कार्य इसी मार्ग का जिर्णोद्धार कराना होगा। ग्रामीणों ने भी इस दौरान कहा कि शिवेंद्र सिंह के समय में क्षेत्र में शिक्षा, सड़क और सिंचाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए थे, लेकिन वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने वर्षों से इन गांवों की सुध नहीं ली।

इसके बाद पूर्व मंत्री ने काजी पिपरा और आसपास के अन्य ग्राम सभाओं का भी दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनके सुझाव और समस्याओं को सुना। इस दौरान उनके साथ कई पुराने सहयोगी और समर्थक मौजूद रहे।

जनता से मिलते समय शिवेंद्र सिंह बेहद सहज और आत्मीय दिखे। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। कई जगहों पर लोगों ने उनसे कहा कि वे फिर से विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करें ताकि विकास की रफ्तार दोबारा लौट सके।

अपने इस जनसंपर्क अभियान के दौरान शिवेंद्र सिंह ने कहा, “सिसवा मेरा परिवार है। मैंने जो भी कार्य किया, वह जनता के सहयोग से किया। आज फिर उसी विश्वास और आशीर्वाद की अपेक्षा लेकर आया हूं।”

गांव-गांव घूमते हुए शिवेंद्र सिंह का यह दौरा न केवल पुराने कार्यकाल की यादें ताजा कर गया, बल्कि यह भी संकेत दे गया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वे सक्रिय रूप से जनता के बीच उतरने की तैयारी में हैं।

error: Content is protected !!