पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह ने सिसवा विधानसभा के गांवों में सुनी पीड़ा, बीमारों का हाल जान दिया मदद का भरोसा

पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह ने सिसवा विधानसभा के गांवों में सुनी पीड़ा, बीमारों का हाल जान दिया मदद का भरोसा

ग्राम पंचायत बैदौली में बीमार व बेसहारा लोगों से की मुलाकात, कहा—“जरूरतमंदों की सेवा और उनका सहारा बनना ही मेरी राजनीति का उद्देश्य”

महराजगंज।
सिसवा विधानसभा के पूर्व विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री शिवेंद्र सिंह (सिस्मा स्टेट) ने शुक्रवार को क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर जरूरतमंद, गरीब एवं बेसहारा लोगों की समस्याएं सुनीं और हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।

अपने जनसंर्पक अभियान के तहत वे ग्राम पंचायत बैदौली पहुंचे, जहां उन्होंने 18 वर्षीय मुकेश चौहान के घर जाकर उसका हाल जाना। मुकेश बीते ढाई माह से बिस्तर पर पड़े हैं। शिवेंद्र सिंह ने उनके पिता प्रमोद चौहान को आवश्यक कागजात तैयार करने की सलाह दी और शासन स्तर से मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

इसके बाद उन्होंने चार वर्षों से बिस्तर पर पड़े जितेंद्र राजभर से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और कहा कि “सरकार से हर संभव मदद दिलाने की कोशिश की जाएगी।”

पूर्व मंत्री ने कहा कि “जो लोग उम्मीद खो चुके हैं, उनका सहारा बनना ही सच्ची जनसेवा है। समाज के कमजोर, दलित और बेसहारा लोगों की आवाज उठाना मेरा राजनीतिक धर्म है।”

श्री सिंह ने आगे पहाड़ी टोला पहुंचकर सम्मानित नागरिक छोटेलाल सिंह के घर पर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनके सुझाव सुने। इसके पश्चात वे रामलखन मौर्य के घर भी पहुंचे और परिवार की कुशलक्षेम जानी।

इस अवसर पर डॉ. अंबिका यादव, राधेश्याम यादव, फुन्नी यादव, छोटेलाल सिंह, चंद्रिका राजभर, इंद्रासन कुशवाहा, घनश्याम शुक्ला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री के इस दौरे को “जनता से जुड़ाव और संवेदनशील नेतृत्व” की मिसाल बताया।

error: Content is protected !!