मिठौरा ब्लॉक में मनरेगा की बड़ी धांधली: 15 मस्टर रोल, 141 श्रमिक और काम पर सिर्फ कुछ चेहरे!

महराजगंज जनपद के मिठौरा ब्लॉक के सेखुई ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ है। दो अलग-अलग मिट्टी कार्यों में कुल 15 मस्टर रोल खोले गए, जिनमें 141 मजदूरों की हाजिरी दर्ज कर दी गई। लेकिन जब मौके पर वास्तविक स्थिति देखी गई तो हर स्थल पर 10–12 से अधिक मजदूर कहीं दिखाई नहीं दिए, जिससे पूरे प्रकरण पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

NMMS ऐप पर अपलोड किए गए ग्रुप फोटो एक बड़ा खुलासा करते हैं। दोनों कार्यों में केवल पहला फोटो ही अपलोड किया गया, जबकि नियमों के मुताबिक दो फोटो अनिवार्य हैं। उपलब्ध तस्वीरों में बार-बार वही कुछ चुनिंदा चेहरे दिखाई देते हैं, जबकि हर मस्टर रोल में मजदूरों की संख्या 10–10 करके चढ़ाई गई है। इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि पोर्टल पर आंकड़े बढ़ाकर मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगा दी गई है।

पहले कार्य (वर्क कोड 3152004018, मस्टर 6281 से 6287) तकरीबन सभी में 10-10 व्यक्ति दिवस दिखाए गए हैं, जबकि वास्तविकता में मजदूरों की उपस्थिति बेहद कम है। इसी तरह दूसरे कार्य (वर्क कोड 3152004/RC/958486255823708073) के मस्टर 6583 से 5590 तक भी 10-10 व्यक्ति दिवस दर्ज किए गए हैं, जिन्हें देखते ही फर्जीवाड़े की बू आती है।

 

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह मनरेगा व्यवस्था के साथ खुली लूट है। यदि प्रशासन मौके की वास्तविकता और पोर्टल की प्रविष्टियों का मिलान करा दे, तो यह मामला जिले की अब तक की सबसे बड़ी मनरेगा अनियमितताओं में शामिल हो सकता है। ग्रामीणों ने इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!