नगर पंचायत अध्यक्ष के पति पर मारपीट का आरोप, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

नगर पंचायत अध्यक्ष के पति पर मारपीट का आरोप, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
प्रभारी निरीक्षक पर शासन-सत्ता के दबाव में एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप

महराजगंज। परतावल चौराहे पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति द्वारा अपने ही पूर्व समर्थक की सरेआम पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना 17 फरवरी 2025 की बताई जा रही है, जब परतावल चौराहा स्थित सिनेमा हॉल के सामने नगर पंचायत अध्यक्ष के पति सतीश मद्धेशिया ने अपने पूर्व समर्थक राजन मद्धेशिया व वार्ड अम्बेडकर नगर के सभासद के पुत्र मिथिलेश कुमार गौतम उर्फ मंटू को खुलेआम पीटा।
घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया, जिसे पुलिस अधिकारियों को भी भेजा गया, लेकिन स्थानीय पुलिस ने उल्टा पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवाँ अभिषेक सिंह ने शासन-सत्ता के दबाव में आकर राजन मद्धेशिया को ही जेल भेज दिया, जबकि पिटाई करने वाले सतीश मद्धेशिया पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस मामले में स्थानीय पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार तिवारी ने अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन को पत्र लिखकर प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह के खिलाफ जांच व कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह रवैया न्याय की मूल भावना के खिलाफ है और इससे आम जनता में आक्रोश बढ़ रहा है।
अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष जांच करता है या नहीं, या फिर सत्ता पक्ष के प्रभाव में मामले को दबाने की कोशिश की जाएगी।