अमृत इंटर्नशिप कार्यक्रम का भव्य समापन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 102 इंटर्न्स हुए सम्मानित
खड्डा, 08 मार्च 2025 – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित अमृत इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन एक भव्य समारोह के साथ किया गया। इस अवसर पर कृषि, अनुसंधान और उद्योग से जुड़े प्रतिष्ठित अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की और इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना की।
राइज फाउंडेशन द्वारा IPL CSR के तहत क्रियान्वित इस कार्यक्रम में IPL शुगर यूनिट खड्डा और सिसवां बाजार से कुल 102 इंटर्न्स ने भाग लिया। सभी इंटर्न्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान दिया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में गन्ना अनुसंधान केंद्र, सेवरहीं, कुशीनगर के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. सुभाष सिंह, सीनियर साइंटिस्ट डॉ. अर्चना, डॉ. वी.के. मिश्रा, डॉ. आर.पी. सिंह (मेन्टर, IPL फाउंडेशन, दिल्ली) सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त, IPL शुगर यूनिट खड्डा के हेड श्री एन.पी. सिंह, सिसवां बाजार के हेड श्री संदीप पंवार, गन्ना विभाग प्रमुख श्री सुधीर कुमार और श्री धीरज सिंह, तथा राइज फाउंडेशन के सचिव श्री अभय त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
अतिथियों ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अमृत इंटर्नशिप कार्यक्रम न केवल युवाओं को कृषि अनुसंधान और उद्योग से जोड़ता है, बल्कि उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण और कौशल विकास का अवसर भी प्रदान करता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से इंटर्न्स को गन्ना उत्पादन, आधुनिक कृषि तकनीकों, जैविक खेती और उद्योग में रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई।
डॉ. सुभाष सिंह ने कहा, “इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों और अनुसंधान से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। यह प्रयास सराहनीय है और भविष्य में इसे और विस्तार देने की जरूरत है।”
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष सम्मान
समारोह में महिला प्रतिभागियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। महिला किसानों और इंटर्न्स को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने और उन्हें सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
समापन समारोह में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों ने इसे एक यादगार अवसर बताया और इस तरह के प्रयासों को भविष्य में भी जारी रखने की उम्मीद जताई।