एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आर.सी. सेंट्रल एकेडमी में हुआ पौधारोपण

एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आर.सी. सेंट्रल एकेडमी में हुआ पौधारोपण


विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, पेड़ बाबा ने किया मार्गदर्शन

सिसवा ब्लॉक के चिउटहां स्थित आर.सी. सेंट्रल एकेडमी में शनिवार को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में दर्जनों पौधे रोपे गए, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे शामिल थे।

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पर्यावरणविद् दिनेशचंद गिरी उर्फ “पेड़ बाबा” ने सहभागिता निभाई। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ के साथ मिलकर पौधारोपण किया तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए सामूहिक शपथ दिलाई। पेड़ बाबा ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण सबसे जरूरी कार्य है। यदि हर व्यक्ति साल में कम से कम एक पौधा भी लगाए तो यह धरती फिर से हरी-भरी और संतुलित बन सकती है। उन्होंने इस अभियान को माताओं को भावनात्मक सम्मान देने वाला कदम बताया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजाराम कुशवाहा ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी पैदा करने का यह एक सशक्त माध्यम है। इस दौरान अध्यापिका विजयलक्ष्मी शर्मा, रीतु गुप्ता, रंजू प्रजापति, आशिया खातून, लक्ष्मण यादव, रूपेश और अंबिका पाठक सहित कई शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को जारी रखने की बात कही।