मनरेगा घोटाला: विदेश गए युवक के नाम पर निकाली गई मजदूरी, सरकारी धन का गबन उजागर

मनरेगा घोटाला: विदेश गए युवक के नाम पर निकाली गई मजदूरी, सरकारी धन का गबन उजागर

बंसतपुर खुर्द पंचायत में बिना कार्य किए खाते में गई मजदूरी की रकम, शिकायत के बाद मामला आया सामने

महराजगंज, मिठौरा। मनरेगा योजना में फर्जीवाड़े का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विकास खंड मिठौरा की ग्राम पंचायत बंसतपुर खुर्द में लट्ररहीया पोखरी के सौंदर्यीकरण कार्य में एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर मजदूरी का भुगतान किया गया है, जो महीनों पहले विदेश चला गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्रह्मानंद पुत्र शंकर, जॉब कार्ड संख्या 460, जो दिनांक 27 अप्रैल 2025 को विदेश चला गया था, उसे मनरेगा कार्यस्थल पर 3 जून 2025 को कार्यरत दिखाया गया। इतना ही नहीं, उसके बैंक खाते में मजदूरी की राशि भी भेज दी गई। यह कार्य “लट्ररहीया पोखरी का सुंदरीकरण” (वर्क कोड WC/958486255823643163) के अंतर्गत स्वीकृत हुआ था।

इस मामले की शिकायत ग्रामवासी भरन मौर्य ने 26 जून 2025 को जनसुनवाई पोर्टल पर की थी, जो बाद में स्थानीय समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए योगेश्वर मिश्रा, निवासी बंसतपुर खुर्द ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो सके।

इस मामले में प्रार्थी ने संबंधित दस्तावेज भी संलग्न किए हैं, जिनमें विदेश यात्रा का टिकट, मस्टररोल भुगतान की प्रति और शिकायत की कॉपी शामिल है।

यह घटना मनरेगा कार्यप्रणाली की निगरानी पर सवाल खड़े करती है।

error: Content is protected !!