श्रावण मास की शुरुआत पर बहुरावा बाबा मंदिर में धर्मशाला का उद्घाटन

सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने किया उद्घाटन, ग्राम प्रधान प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में हुआ भव्य भंडारा
हरपुर पकड़ी (महराजगंज)। श्रावण मास के पहले दिन बहुरावा बाबा के प्राचीन मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रेम सागर पटेल ने नवनिर्मित धर्मशाला का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, ग्रामवासी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
उद्घाटन के बाद विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि बहुरावा बाबा आस्था के केंद्र हैं और इस क्षेत्र की धार्मिक पहचान हैं। यहां की सुविधाओं का विस्तार करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने ग्राम प्रधान प्रदीप मिश्रा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि धर्मशाला का निर्माण तीर्थयात्रियों और भक्तों को ठहरने की सुविधा देगा।
ग्राम प्रधान प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में इस शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में शुद्ध देशी व्यंजनों का स्वाद लोगों को खूब भाया।
स्थानीय नागरिकों ने भी धर्मशाला निर्माण और भंडारे की भूरि-भूरि प्रशंसा की। गांव के बुजुर्गों ने कहा कि वर्षों बाद ऐसा आयोजन देखने को मिला, जो क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को सहेजने का कार्य करेगा।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व प्रधान, समाजसेवी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर गांव में दिन भर उत्सव जैसा माहौल बना रहा।
श्रावण मास की इस आध्यात्मिक शुरुआत ने बहुरावा बाबा धाम को एक नई पहचान देने का कार्य किया है।