वस्त्रदान से मानवता का संवरता स्वरूप: निचलौल में मारवाड़ी समाज का सराहनीय कदम

वस्त्रदान से मानवता का संवरता स्वरूप: निचलौल में मारवाड़ी समाज का सराहनीय कदम”

मारवाड़ी युवा मंच संवरिया शाखा द्वारा आयोजित मेगा डोनेशन कैंप में जरूरतमंदों को बांटे गए नए वस्त्र, सैकड़ों चेहरे खिले

निचलौल | 16 जुलाई 2025 |
एक ओर जहां समाज में भौतिकवाद और आत्मकेंद्रितता बढ़ रही है, वहीं कुछ संस्थाएं और समुदाय आज भी सेवा और परोपकार को अपना धर्म मानते हैं। निचलौल में स्थित अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, संवरिया शाखा ने ऐसी ही एक मिसाल पेश की है। बुधवार को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में आयोजित मेगा डोनेशन कैंप में जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक वस्त्र दान कर मानवता की सच्ची सेवा की गई।

इस आयोजन की विशेषता यह रही कि वस्त्र दान में केवल पुराने नहीं, बल्कि नए वस्त्रों का वितरण किया गया। साड़ी, लहंगा, सलवार सूट, जींस, पैंट-शर्ट सहित विभिन्न प्रकार के वस्त्रों के स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ लगभग 1400 पात्र जरूरतमंदों को टोकन के माध्यम से वस्त्र प्राप्त करने का अवसर मिला। महिलाओं और बच्चों में आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

चेयरमैन श्री शिवनाथ मद्धेशिया ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उनके साथ मुरलीधर सरावगी, केएम अग्रवाल, श्रवण कलकतिया और वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल जैसे गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मंच के संरक्षक श्री अनूप सरावगी और अध्यक्ष श्री सौरभ अग्रवाल सहित गौरव केडिया, शिवम केडिया, आलोक कलकतिया, मनीष खड़किया, सुरेश केडिया, विकास केडिया, हेमंत अग्रवाल और प्रतीक अग्रवाल जैसे सक्रिय कार्यकर्ताओं की भूमिका उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि जरूरतमंदों को “एक टोकन – एक वस्त्र” की पारदर्शी व्यवस्था के तहत समान अवसर दिया गया। समाज की महिलाओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया, जिससे यह आयोजन एक सामूहिक सामाजिक आंदोलन जैसा प्रतीत हुआ।

इस प्रकार का आयोजन न केवल मानवता की सेवा का उदाहरण है, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और परस्पर सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। यह पहल दिखाती है कि अगर इच्छा हो, तो संसाधनों के अभाव में जी रहे लोगों के जीवन में भी खुशियों के रंग भरे जा सकते हैं।

मारवाड़ी युवा मंच की यह सामाजिक जिम्मेदारी आगे भी कई लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी — यही इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता है।