जनपद महराजगंज को मिली 3530 मैट्रिक टन यूरिया, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

जनपद महराजगंज को मिली 3530 मैट्रिक टन यूरिया, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

नकहा रैक पॉइंट से यारा, इंडोरामा और कृभको की रैक पहुंची जनपद में, 62 समितियों को किया गया आवंटन | जिलाधिकारी ने दिए पारदर्शी वितरण के निर्देश

 

पर्दाफाश न्यूज़, महराजगंज | 18 जुलाई 2025:

महराजगंज जनपद के किसानों के लिए राहत की खबर है। यूरिया की किल्लत से जूझ रहे किसानों को अब बड़ी राहत मिलने जा रही है। जनपद को आज कुल 3530 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है, जिसमें यारा, इंडोरामा और कृभको की रैक शामिल हैं। यह आपूर्ति सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं के माध्यम से जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में की जा रही है।

यूरिया वितरण का विस्तृत ब्योरा

आज नकहा जंगल रैक पॉइंट पर यारा यूरिया की रैक पहुंची, जिससे सहकारिता विभाग को 1130 मै. टन यूरिया मिला है। इसमें से:

530 मै. टन यूरिया सहकारी समितियों को दिया गया।

600 मै. टन यूरिया कृषि विभाग के माध्यम से निजी विक्रेताओं को वितरित किया गया।

इसके अलावा देर शाम इंडोरामा यूरिया की 1000 मै. टन की एक और रैक प्राप्त हुई, जिसमें:

480 मै. टन यूरिया सहकारिता विभाग को मिला।

520 मै. टन यूरिया निजी दुकानों को आवंटित किया गया।

इन्हीं के साथ-साथ कृभको की 1400 मै. टन यूरिया भी सहकारिता विभाग को मिली है, जिससे किसानों को यूरिया की उपलब्धता और सुनिश्चित हो जाएगी।

62 समितियों को भेजा जा रहा यूरिया

एआर कोऑपरेटिव अधिकारी ने जानकारी दी कि आज प्राप्त यूरिया को जिले की 62 सहकारी समितियों पर भेजा जा रहा है, जहां पहले से स्टॉक की कमी थी। इन समितियों में चौमुखा, भिटौली, बेलवा, ठूठीबारी, निचलौल, रुदौली, पुरन्दरपुर, सिरसिया, गजरही, कतरारी, गोपाला, पनियरा, मंगलापुर, कानापार, मिठौरा, मोहनापुर, भगाटार आदि प्रमुख समितियाँ शामिल हैं।

दो दिन पूर्व भी जनपद को एचयूआरएल की 491 मै. टन यूरिया रैक प्राप्त हुई थी, जिसे 27 समितियों पर भेजा गया था। इस तरह यूरिया की आपूर्ति में अब तेजी आई है और किसानों को पर्याप्त खाद मिल सकेगा।

कुल 90 समितियों में से 62 को मिला आवंटन

जनपद महराजगंज में कुल 90 सहकारी समितियाँ हैं। इनके अलावा इफको के 03 और पीसीएफ का 01 किसान सेवा केंद्र कार्यरत हैं। इन सभी के माध्यम से खाद का वितरण किया जा रहा है। सहकारिता विभाग के अनुसार, अब तक लगभग 8000 मै. टन यूरिया की बिक्री की जा चुकी है।

जिलाधिकारी के निर्देश: पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करें

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी यूरिया और उर्वरक का वितरण पॉस मशीन से ही किया जाए। साथ ही आधार और खतौनी के सत्यापन के बाद ही किसानों को उनके रकबे के अनुसार खाद दी जाए।

इसके अलावा निजी विक्रेताओं द्वारा ओवररेटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने स्थलीय निरीक्षण के आदेश भी दिए हैं।

एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार टोकन प्रणाली लागू की गई है और पारदर्शिता पूर्ण वितरण प्रणाली के तहत खाद का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है।

किसानों से अपील

सहकारिता विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे आवश्यकतानुसार ही उर्वरक खरीदें, और अग्रिम भंडारण से बचें। साथ ही भूमि की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने हेतु नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के प्रयोग को भी बढ़ावा दें।

 

यूरिया की नई खेप के आगमन से जनपद के किसान निश्चित रूप से राहत महसूस कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा की जा रही सख्ती और पारदर्शी वितरण व्यवस्था से उम्मीद है कि यूरिया की कालाबाज़ारी पर भी लगाम लगेगी, और हर किसान तक समय से खाद पहुंच सकेगी।

रिपोर्ट: पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो, महराजगंज
तारीख: 18 जुलाई 2025

error: Content is protected !!