वनटांगिया प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्रीवाल निर्माण पर रोक, रेंजर की कार्रवाई से निर्माण कार्य ठप
जिला प्रशासन की अनुमति के बावजूद वन विभाग ने रुकवाया कार्य, ग्रामीणों में रोष
महराजगंज जनपद के वनटांगिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम 28 नक्शा बक्सा में प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल निर्माण पर उस समय रोक लगा दी गई जब चौक रेंजर मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया।
ग्राम प्रधान श्रीमती गायत्री गुप्ता ने बताया कि विद्यालय निर्माण के लिए जिला प्रशासन से आवश्यक अनुमति पत्र प्राप्त है। इसके बावजूद चौक रेंजर द्वारा निर्माण कार्य रुकवाया गया, जिससे पूरे गांव में असमंजस की स्थिति बन गई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष निर्देशों के तहत वनटांगिया समुदाय के लिए प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कार्य जिलापंचायत द्वारा शुरू कराया गया था। इस विद्यालय के बनने से ग्रामीण बच्चों को अपने ही गांव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलने वाला था, लेकिन अब निर्माण कार्य रुकने से ग्रामीणों में निराशा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते विद्यालय की बाउंड्री नहीं बनी तो बच्चों की सुरक्षा और स्कूल की परिसंपत्तियों की रक्षा करना मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर निर्माण कार्य को पुनः शुरू कराने की मांग की है।
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और वन विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर कब तक इस कार्य को दोबारा शुरू कराया जाता है और बच्चों का सपना साकार होता है।