मौत के कुएं में बड़ा हादसा टला, युवक गिरा तो बाइक बिना ड्राइवर के एक घंटे तक दौड़ती रही

मौत के कुएं में बड़ा हादसा टला, युवक गिरा तो बाइक बिना ड्राइवर के एक घंटे तक दौड़ती रही

सुरक्षा मानकों की पोल खुली, नशे में स्टंट करने वाले युवकों पर कार्रवाई की मांग

रेंगहिया (महराजगंज)। सावन मेले के दौरान ठूठीबारी थाना क्षेत्र के पंचमुखी शिव मंदिर परिसर, इटहिया में लगे मेले में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मौत के कुएं में बाइक से करतब दिखा रहा युवक अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। हादसे के बावजूद बाइक बिना चालक के करीब एक घंटे तक कुएं की दीवारों पर तेज रफ्तार से घूमती रही, जिससे मौके पर मौजूद सैकड़ों दर्शकों की सांसें थम गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के दौरान कुएं की ऊपरी दीवार पर खड़े कई लोग घबराकर गिरते-गिरते बचे। मेला आयोजकों और कुछ साहसी युवकों की मदद से किसी तरह बाइक को रोका गया। गिरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ लेकिन उसकी जान बच गई, जो बड़ी राहत की बात रही।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि मौत के कुएं में स्टंट करने वाले कई युवक नशे की हालत में बाइक चलाते हैं। इसके चलते किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। घटना के बाद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रशासन व मेला संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

ग्रामीणों का कहना है कि मेले में मौत के कुएं जैसे खतरनाक खेलों की अनुमति बिना मेडिकल सुविधा और पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के कैसे दी जा सकती है। मौके पर न तो कोई एंबुलेंस मौजूद थी और न ही प्राथमिक उपचार का इंतजाम।

इस हादसे ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। लोगों ने मांग की है कि इस तरह के खतरनाक खेलों पर तत्काल रोक लगाई जाए और नियम तोड़ने वाले संचालकों व स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में किसी की जान जोखिम में न पड़े।