मंडल स्तरीय गन्ना समीक्षा बैठक संपन्न

मंडल स्तरीय गन्ना समीक्षा बैठक संपन्न

आईपीएल चीनी मिल खड्डा में हुई बैठक, ड्रोन तकनीक से गन्ना फसल संरक्षण और ट्रेंच विधि से बुवाई पर जोर

देवरिया मंडल के उप गन्ना आयुक्त श्री एन. पी. सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आईपीएल चीनी मिल खड्डा परिसर में मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त जिला गन्ना अधिकारी और चीनी मिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य गन्ना किसानों की उत्पादकता बढ़ाने, नवीन तकनीकों के प्रयोग को प्रोत्साहित करने और फसल से जुड़ी समस्याओं का समाधान खोजना रहा।

बैठक की शुरुआत में आईपीएल चीनी मिल खड्डा के यूनिट हेड एन. पी. सिंह और केन हेड सुधीर कुमार ने उप गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारियों का बुके भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। इसके बाद तकनीकी सत्र में गन्ना उत्पादन और गुणवत्ता सुधार से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

ड्रोन तकनीक से गन्ना फसल पर छिड़काव

कार्यक्रम के दौरान उप गन्ना आयुक्त ए. पी. सिंह, जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी और यूनिट हेड एन. पी. सिंह ने ड्रोन तकनीक के माध्यम से गन्ना फसल पर किए जा रहे छिड़काव का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ड्रोन संचालित करने वाली “नमो ड्रोन दीदी” पुष्पा देवी और तारा देवी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उप गन्ना आयुक्त ने कहा कि आधुनिक तकनीक जैसे ड्रोन के प्रयोग से गन्ना उत्पादन की लागत कम होगी और फसल को रोग एवं कीटों से बचाने में आसानी होगी।

खेतों पर किया गया निरीक्षण

बैठक के बाद उप गन्ना आयुक्त और अन्य अधिकारियों ने विभिन्न गांवों का दौरा किया।

ग्राम चतुर छपरा में किसान आबिद के खेत पर शरद कालीन गन्ने की ट्रेंच विधि से सिंगल बड बुवाई का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। उन्होंने किसानों से ट्रेंच विधि को अपनाने का आग्रह किया ताकि कम लागत में अधिक उत्पादन मिल सके।

ग्राम भूजोली में किसान छेदी जायसवाल के खेत पर मिल द्वारा उपलब्ध कराई गई लेबर से गन्ना बुवाई कार्य का निरीक्षण किया गया।

किसान अनुराग तिवारी के खेत पर ड्रोन से स्प्रे का सीधा निरीक्षण कर अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया।

किसानों को मिला प्रोत्साहन

कार्यक्रम के दौरान उप गन्ना आयुक्त ने किसानों को तकनीकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार और चीनी मिलें मिलकर किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने किसानों को नई कृषि तकनीक, उन्नत बीजों और फसल प्रबंधन विधियों को अपनाने की सलाह दी।

अधिकारी और स्टाफ रहे उपस्थित

इस मौके पर उप प्रबंधक शेर बहादुर, सहायक प्रबंधक संदीप, गन्ना अधिकारी मुन्ना सिंह सहित मिल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। बैठक में किसानों की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए त्वरित कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में उप गन्ना आयुक्त ने कहा कि गन्ना उत्पादन में बढ़ोतरी और किसानों की आय दोगुनी करना ही विभाग और चीनी मिलों का प्रमुख लक्ष्य है। आधुनिक तकनीकों और किसानों की मेहनत से आने वाले सीजन में उत्पादन और भी बेहतर होगा।

error: Content is protected !!