नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार की बैठक में कई विकास कार्यों को मिली मंज़ूरी, 1900 लाख से अधिक की योजनाएं होंगी क्रियान्वित

नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार की बैठक में कई विकास कार्यों को मिली मंज़ूरी, 19 करोड़ से अधिक की योजनाएं होंगी क्रियान्वित

विवाह भवन, मुक्तिधाम, विद्युत व्यवस्था, सड़कों और नालियों के निर्माण समेत विस्तारित क्षेत्रों के विकास पर दिया गया जोर

सिसवा बाजार (महराजगंज), 8 अक्टूबर 2025।
नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार की वार्षिक निकाय बोर्ड बैठक आज बुधवार को अपराह्न 12 बजे पालिका सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला जायसवाल ने की। बैठक में अधिशासी अधिकारी सहित समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति रही। बैठक में कुल छह महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिनकी कुल अनुमानित लागत 1900 लाख रुपये से अधिक बताई गई।

बैठक में सबसे पहले वार्ड संख्या 21, विवेकानंद नगर में गुड़ गोदाम-कानपुर की जमीन पर विवाह भवन निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। लगभग 193 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस विवाह भवन से क्षेत्रवासियों को सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक सुविधाजनक स्थल प्राप्त होगा।

इसके बाद वार्ड संख्या 2, लोहिया नगर स्थित खेखड़ा घाट पर 191 लाख रुपये की लागत से मुक्तिधाम (अंत्येष्टि स्थल) निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया। यह योजना क्षेत्र के नागरिकों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुसज्जित अंतिम संस्कार स्थल उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत पालिका क्षेत्र के विस्तारित इलाकों में 12 नए निर्माण कार्यों को लगभग 300 लाख रुपये की लागत से कराने का निर्णय लिया गया। वहीं राज्य वित्त आयोग, स्टाम्प शुल्क एवं स्वच्छ भारत मिशन से प्राप्त निधियों से लगभग 1200 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क, आरसीसी नाली, पिंक शौचालय, दुकानें, विवाह भवन और मार्ग प्रकाश व्यवस्था जैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वार्ड संख्या 6, आज़ाद नगर के हजमीनिया घाट पर 43 लाख रुपये की लागत से एक और मुक्तिधाम (अंत्येष्टि स्थल) का निर्माण कराया जाएगा, जिससे नगर के दक्षिणी क्षेत्र के निवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

सभा में नगर पालिका क्षेत्र की बेनामी व सरकारी/सार्वजनिक भूमि पर हुए अतिक्रमण की पैमाइश, चिन्हांकन व अतिक्रमण हटाकर भूमि को निकाय के नियंत्रण में लेकर विकास कार्यों हेतु उपयोग करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला जायसवाल ने कहा कि—“पालिका क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सभी वार्डों में संतुलित रूप से कार्य कराए जाएंगे। जनता की सुविधा, स्वच्छता और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ बनाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है।”

बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी ने किया और अंत में अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!