फिल्मी स्टाइल में एडीएम ने मारा जिला अस्पताल में छापा, आधा दर्जन दलाल गिरफ्तार
बिना पुलिस फोर्स के मरीज बनकर पहुँचे अधिकारी, ट्रामा सेंटर, ओपीडी और महिला अस्पताल में हुई चौंकाने वाली कार्रवाई
महराजगंज | पर्दाफाश न्यूज 24×7
जिला अस्पताल महराजगंज में उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार दोपहर एक फिल्मी स्टाइल में छापेमारी की गई। जिला मजिस्ट्रेट संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (एडीएम) डॉ. प्रशांत कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मरीज और आम नागरिक का रूप धारण कर अस्पताल परिसर में प्रवेश किया और अंदर सक्रिय दलालों की धरपकड़ की।
छापेमारी में एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार के साथ सदर एसडीएम रमेश कुमार, तहसीलदार सदर पंकज शाही, नायब तहसीलदार सदर सहित कई अधिकारी शामिल रहे। यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रखी गई थी और किसी प्रकार की पुलिस सुरक्षा का सहारा नहीं लिया गया था। अधिकारियों की टीम अलग-अलग द्वारों से आम मरीज की तरह अस्पताल में दाखिल हुई और पूरे परिसर का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने ट्रामा सेंटर, ओपीडी, महिला अस्पताल और इमरजेंसी वार्ड में घूमकर पहले दलालों की पहचान की। जब पूरी तरह से पुष्टि हो गई कि ये लोग बिचौलिये हैं और मरीजों से अनैतिक रूप से धन लेकर सरकारी सुविधा में बाधा डाल रहे हैं, तब अधिकारियों के इशारे पर तैयार खड़ी पुलिस ने तत्काल दबिश दी।
इस दौरान अस्पताल परिसर में भारी अफरा-तफरी मच गई। आम मरीज और तीमारदारों में हड़कंप रहा। देखते ही देखते पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी भेज दिया गया।
गिरफ्तार किए गए दलालों की पहचान इस प्रकार की गई है:
1. दुर्गेश तिवारी, पुत्र राजमंगल, निवासी – गौरी बढ़ई पुरवा, सिसवा बाजार
2. विक्की शर्मा, पुत्र छोटेलाल, निवासी – मिठौरा बाजार, थाना सिंदुरिया
3. आनंद राजभर, पुत्र हरिवंश, निवासी – मटरा धमउर, थाना निचलौल
4. अभिषेक पांडेय, पुत्र स्वर्गीय सत्यदेव पांडेय, निवासी – शास्त्री नगर, महराजगंज
5. विकास कुमार उर्फ आकाश, पुत्र अमरनाथ, निवासी – बैंदा बाजार
इन सभी के खिलाफ धारा 151 के तहत विधिक कार्यवाही की गई है।
एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया:
> “हमें लगातार शिकायत मिल रही थी कि जिला अस्पताल में दलाल सक्रिय हैं, जो मरीजों से पैसे लेकर उन्हें बेवजह मेडिकल स्टोर या प्राइवेट जांच केंद्रों पर भेजते हैं। इन शिकायतों की पुष्टि के लिए हमने बिना किसी शोर-शराबे के छापेमारी की योजना बनाई। आज की कार्रवाई में हमने पूरी पारदर्शिता से काम किया है और ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की है।”
डॉ. कुमार ने यह भी संकेत दिया कि यह कार्रवाई पहली और आखिरी नहीं है। यदि भविष्य में फिर से ऐसी गतिविधियों की सूचना मिलती है तो और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।
संदेश स्पष्ट है:
जिला प्रशासन अब स्वास्थ्य व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं बर्दाश्त करेगा। आम जनता को अस्पताल की सुविधाएं बिना किसी बाधा और दलाली के मिलनी चाहिए। यह कार्रवाई न केवल अस्पताल प्रशासन के लिए चेतावनी है बल्कि उन दलालों के लिए भी एक बड़ा संदेश है जो बीमारों की मजबूरी का फायदा उठाते हैं।
—
📌 रिपोर्ट: पर्दा फाश न्यूज 24×7, महराजगंज
📅 दिनांक: 30 जून 2025