जिले के 118 सीएचओ का मई माह का मानदेय रोका गया
कार्य में लापरवाही, कमजोर उपस्थिति और लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन न होने पर सीएमओ ने की सख्त कार्रवाई
महराजगंज | 30 जून 2025
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटे प्रशासन ने अब गैर-जिम्मेदार कर्मचारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHOs) की कार्यशैली की समीक्षा के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 118 सीएचओ का मई माह का मानदेय रोक दिया है।
सीएमओ डॉ. शुक्ला ने बताया कि जनपद के सभी 12 ब्लॉकों में कार्यरत सीएचओ के कार्यों, लक्ष्य के अनुरूप प्रगति, उपस्थिति और रिपोर्टिंग की गहन मानिटरिंग की गई। इस दौरान यह पाया गया कि जिले के 118 सीएचओ न केवल अपने दायित्वों का उचित निर्वहन नहीं कर रहे थे, बल्कि कई मामलों में उनकी उपस्थिति भी बेहद खराब रही।
सीएमओ ने कहा,
> “जिन सीएचओ के कार्यों में लापरवाही मिली है, उनका मई माह का मानदेय अस्थायी रूप से रोका गया है। यह कोई दंडात्मक नहीं बल्कि सुधारात्मक कदम है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी नियमित उपस्थिति दर्ज करें, लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करें और डिजिटल पोर्टलों पर सही व समयबद्ध जानकारी अपडेट करें।”
ये थीं प्रमुख कमियां:
एनसीडी (गैर संचारी रोग) स्क्रीनिंग की संख्या अपेक्षाकृत बहुत कम
ओपीडी व ई-संजीवनी सेवा में मरीजों की सहभागिता नहीं बढ़ाई
ई-कवच पोर्टल पर रोगियों की जानकारी का अपलोडिंग नहीं किया गया
मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित मरीजों की नियमित फॉलोअप में लापरवाही
नए रोगियों के आईडी बनाने के बाद भी आईडी नंबर रोगियों को उपलब्ध नहीं कराए गए
सीएमओ ने दिए सख्त निर्देश:
सीएमओ डॉ. शुक्ला ने सभी सीएचओ को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर भविष्य में भी इस तरह की लापरवाही पाई गई तो और कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिया है कि सीएचओ:
प्रत्येक दिन उपस्थिति दर्ज करें
एनसीडी स्क्रीनिंग, ओपीडी व ई-संजीवनी की सेवाओं में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें
ई-कवच पोर्टल पर सभी गतिविधियों का रिकॉर्ड समय से अपडेट करें
नए मरीजों को तुरंत आईडी बनाकर उपलब्ध कराएं
मधुमेह और उच्च रक्तचाप के मरीजों का नियमित फॉलोअप करें
स्वास्थ्य विभाग के इस कदम से जिले के अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के बीच भी एक स्पष्ट संदेश गया है कि कार्य में शिथिलता और लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमओ की इस कार्रवाई को जनहित में एक जरूरी पहल माना जा रहा है ताकि सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं धरातल पर प्रभावी ढंग से पहुंच सकें।
—
📌 रिपोर्ट: पर्दा फाश न्यूज 24×7, सुर्य प्रकाश तिवारी महराजगंज
🗓️ प्रकाशन तिथि: 30 जून 2025