स्ट्रीट लाइट के खंभों में करंट से खतरा, जिम्मेदार बेखबर

स्ट्रीट लाइट के खंभों में करंट से खतरा, जिम्मेदार बेखबर

परतावल नगर पंचायत में विकास की जगह दिख रही लापरवाही, कई बच्चों और बुजुर्गों को लग चुका करंट का झटका

 

परतावल (महराजगंज), 12 जुलाई 2025।
नगर पंचायत परतावल में स्ट्रीट लाइट के खंभों में करंट दौड़ने की घटनाओं ने स्थानीय नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है। वर्षों पूर्व नगर पंचायत का गठन इस उद्देश्य से किया गया था कि नगरवासियों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं मिलें, लेकिन स्थिति इसके एकदम विपरीत प्रतीत हो रही है।

नगर के कई हिस्सों में लगे पथ प्रदर्शक खंभों में बिजली का करंट उतर रहा है, जिससे अब तक कई बच्चे और बुजुर्ग झटका खा चुके हैं। खासकर पोस्ट ऑफिस से आगे लगे कई खंभों में यह समस्या अधिक गंभीर रूप से देखी जा रही है। हैरानी की बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इस खतरनाक स्थिति से पूरी तरह अनजान बने हुए हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पंचायत बनने के बाद से आज तक सभी लाइटें एक साथ कभी पूरी तरह से चालू नहीं हुईं। कभी तारों में खराबी तो कभी एलईडी खराब होने की समस्या बनी रहती है। अब खंभों में करंट उतरने से जान-माल को खतरा बढ़ गया है।

नगरवासियों में बढ़ रहा आक्रोश
स्थानीय निवासी बताते हैं कि लाइटों के अलावा नाली व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, जल निकासी जैसे जरूरी कार्य भी वर्षों से अधर में लटके हैं। जर्जर सड़कें, जगह-जगह भरे गंदे पानी और अंधेरे में डूबी गलियों के बीच रहना मजबूरी बन चुका है। वहीं दूसरी ओर, नगर पंचायत टैक्स वसूली में कोई ढिलाई नहीं करती।

एक स्थानीय बुजुर्ग का कहना है कि “बिजली कटौती पहले से चरम पर है, ऊपर से अब खंभों में करंट। बच्चों को खंभों से दूर रखना पड़ता है, नहीं तो जान जोखिम में है।”

अधिशासी अधिकारी ने कही कार्रवाई की बात

जब इस संबंध में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही से बात की गई तो उन्होंने कहा कि खराब लाइटों को शीघ्र बदला जाएगा। ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। साथ ही खंभों में करंट उतरने की जानकारी पहली बार सामने आई है, ऐसे सभी खंभों की तत्काल पहचान कर उन्हें सुरक्षित किया जाएगा।

विकास के नाम पर राजनीति

स्थानीय लोग मानते हैं कि नगर पंचायत बनने के बाद विकास की बजाय राजनीति अधिक देखने को मिल रही है। प्रस्तावों की चर्चा होती है लेकिन जमीनी कार्यान्वयन नदारद है। कुछ योजनाएं केवल कागज़ों तक सीमित रह गई हैं।

जनहित में अपील

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों से अपील की है कि नगर पंचायत परतावल में बिजली, सड़क, नाली और पथ प्रकाश व्यवस्था को गंभीरता से लिया जाए और दुर्घटना होने से पहले ही आवश्यक कदम उठाए जाएं।

> सवाल ये है कि जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होगा, तब तक क्या जिम्मेदार विभाग ऐसे ही आंख मूंदे बैठे रहेंगे?