दो दिन में पूरा करें एएनएम रजिस्टर, सभी लाभार्थियों की बनाएं आभा आईडी: सीएचसी अधीक्षक

दो दिन में पूरा करें एएनएम रजिस्टर, सभी लाभार्थियों की बनाएं आभा आईडी: सीएचसी अधीक्षक

मुड़िला बाजार में आयोजित वीएचएसएनडी सत्र में टीकाकरण, पोषण, परिवार नियोजन और आयुष्मान कार्ड पर दिया गया जोर

महराजगंज, 12 जुलाई 2025।
स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सदर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. के.पी. सिंह ने मुड़िला बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित वीएचएसएनडी (Village Health Sanitation and Nutrition Day) सत्र का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभगवत सिंह और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) सूर्य प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षक ने पाया कि एएनएम का आरसीएच (Reproductive and Child Health) रजिस्टर अधूरा है। इस पर उन्होंने सख्ती दिखाते हुए दो दिनों के भीतर सभी प्रविष्टियां पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी लाभार्थियों की आभा आईडी (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) बनाने और संबंधित मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा, ताकि भविष्य में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके।

टीकाकरण और पोषण पर विशेष ध्यान
डॉ. सिंह ने नौ माह से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए घोल पिलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बाल स्वास्थ्य पोषण माह की समीक्षा करते हुए आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के वजन, लंबाई और कुपोषण की निगरानी को प्राथमिकता देने को कहा।

परिवार नियोजन और आयुष्मान कार्ड भी प्राथमिकता में
विश्व जनसंख्या सप्ताह (11-18 जुलाई) के तहत अधीक्षक ने योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के उपायों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड तत्काल बनवाने पर जोर दिया, ताकि उन्हें पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके।

गर्भवती महिलाओं की जांच पर बल
गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच को अनिवार्य बताते हुए अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी हितग्राहियों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नियमित निगरानी आवश्यक है।

सत्र में एएनएम संजुला भारती, आशा रीता वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता व फूलमती सक्रिय रूप से मौजूद रहीं। उपस्थित टीम ने ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दीं और आवश्यक परामर्श प्रदान किया।