PWD की करतूत: निचलौल में सड़क निर्माण में घोटाला, जनता में उबाल

PWD की करतूत: निचलौल में सड़क निर्माण में घोटाला, जनता में उबाल

समाधान दिवस में फूटा आक्रोश, EXN और JE पर गंभीर आरोप, जिलाधिकारी ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

महराजगंज, निचलौल। नगर पंचायत निचलौल में पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में बड़ी संख्या में नगरवासी पहुंचे और अधिशासी अभियंता (EXN) एवं जूनियर इंजीनियर (JE) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए निर्माण कार्य में हो रही धांधली को उजागर किया।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के समक्ष नाराज़ लोगों ने खुलकर आरोप लगाए कि पीडब्ल्यूडी विभाग जानबूझकर घटिया सामग्री से सड़क बना रहा है और सड़क की चौड़ाई को कम दर्शाकर बड़ा घोटाला किया गया है। जिलाधिकारी ने लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश देने का आश्वासन दिया है।

5 मीटर की जगह 3 मीटर में सिमटी सड़क, जनता में गहरा रोष

प्राप्त जानकारी के अनुसार, निचलौल का मुख्य मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल था और स्थानीय लोग वर्षों से इसकी मरम्मत की मांग कर रहे थे। हाल ही में पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत कार्य शुरू किया, लेकिन लोगों का आरोप है कि तकनीकी मानकों की पूरी तरह से अनदेखी की गई।

जहां इस सड़क की चौड़ाई कम से कम 5 से 7 मीटर होनी चाहिए थी, वहीं विभाग ने सिर्फ 3 मीटर चौड़ी सड़क का इस्टीमेट बनाकर काम शुरू कर दिया। स्थानीय निवासियों का दावा है कि यह जानबूझकर किया गया कदाचार है, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।

घटिया सामग्री और बिना निरीक्षण चल रहा निर्माण

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में सीमेंट, गिट्टी और तारकोल की गुणवत्ता बेहद घटिया है। न तो कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने आता है और न ही कार्य की निगरानी की जा रही है। पूरा कार्य ठेकेदारों के हवाले छोड़ दिया गया है।

स्थानीय निवासी भोलू यादव का कहना है, “ये सड़क नहीं बल्कि हादसों को न्यौता देने वाली पट्टी बन रही है। रोज बाइक और रिक्शे पलट रहे हैं। प्रशासन अब भी नहीं जागा तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है।”

सवाल उठाने पर JE की धमकी, फर्जी मुकदमों की चेतावनी

कुछ नागरिकों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और सड़क की चौड़ाई को लेकर जानकारी मांगी, तो JE द्वारा उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी गई।

व्यापारी अनिल वर्मा ने कहा, “हमने जब काम में गड़बड़ी की बात उठाई तो JE ने खुलेआम कहा कि ज्यादा बोलोगे तो मुकदमा लगवा दूंगा। यह रवैया असहनीय है।”

व्यापारियों की एकजुटता, जिलाधिकारी से न्याय की उम्मीद

इस गंभीर मुद्दे को लेकर निचलौल के व्यापारी एकजुट हो गए हैं। समाधान दिवस में मनीष खड़किया, अनिल वर्मा, भोलू यादव, गुड्डू जायसवाल, गंगा अग्रवाल, शिवम केडिया, शैलेश मद्धेशिया, राजकुमार वर्मा, बंटी मद्धेशिया, आलोक वर्मा, भोला वर्मा, सुधीर वर्मा समेत सैकड़ों लोग पहुंचे और हस्ताक्षरित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि वे मामले को गंभीरता से लेंगे और जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क की चौड़ाई, सामग्री की गुणवत्ता और निर्माण मानकों की जांच विशेषज्ञों की टीम से कराई जाएगी।

जनता की मांग: नाली से नाली तक बने सड़क

स्थानीय लोगों की प्रमुख मांग है कि सड़क को दोनों नालियों के किनारे से किनारे तक बनाया जाए, जिससे न सिर्फ मार्ग सुरक्षित हो, बल्कि आम जनमानस को राहत मिले।

अब सभी की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि क्या इस बार जनता की आवाज़ पर ठोस कार्रवाई होगी या यह मामला भी पूर्व की भांति फाइलों की धूल चाटता रह जाएगा।

रिपोर्ट: संवाददाता- सुर्य प्रकाश तिवारी,पर्दाफाश न्यूज़, महराजगंज,