पकड़ी भारत में जर्जर तारों से बढ़ा खतरा: बार-बार जल रहे ट्रांसफॉर्मर, हादसे की आशंका
राधेश्याम मौर्य ने बिजली विभाग को चेताया, कहा- ‘तार बदले बिना बड़ा हादसा तय’
महराजगंज/सिसवा।
पकड़ी भारत खण्ड में बिजली व्यवस्था की लापरवाही ने स्थानीय लोगों की नींद उड़ा दी है। बीते एक सप्ताह में यहां दो ट्रांसफॉर्मर जलने की घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर बदलकर अस्थायी समाधान तो किया, लेकिन जर्जर और लटकते तारों की समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
सोमवार रात करीब 9 बजे मेन रोड पर, जहां से हजारों राहगीर रोज गुजरते हैं, अचानक बिजली का तार टूटकर नीचे गिर गया और चिंगारियां उठने लगीं। इस खतरनाक स्थिति की जानकारी जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम मौर्य ने तत्काल अधिकारियों को दी और चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द तारों को बदला नहीं गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से बार-बार फाल्ट और शॉर्ट सर्किट की समस्या बनी हुई है। कई बार बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद केवल अस्थायी मरम्मत की जाती है। पुराने और जर्जर तारों के कारण ट्रांसफॉर्मर जलने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
राधेश्याम मौर्य ने कहा,
“बिजली विभाग की लापरवाही से हर समय जान का खतरा बना हुआ है। यदि अब भी तार नहीं बदले गए और कोई हादसा हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी सीधे बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की होगी।”
ग्रामीणों ने ऊर्जा विभाग और जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने और पूरे क्षेत्र में जर्जर तारों के बदलने की मांग की है, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।