सिंदुरिया नाहरपूल नहर से बरामद विवाहिता का शव, हत्या की आशंका गहराई

सिंदुरिया नाहरपूल नहर से बरामद विवाहिता का शव, हत्या की आशंका गहराई

महराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के नहर पुल पर शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने पानी में एक महिला का शव अटका हुआ देखा। देखते ही देखते नहर पुल पर भारी भीड़ जुट गई और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सिंदुरिया पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लिया।

Oplus_131072

मृतका की पहचान अराधना रौनियार पत्नी स्वप्निल कुमार निवासी मिठौरा, थाना सिंदुरिया के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, ठूठीबारी के अराधना रौनियार की शादी सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मिठौरा में हुई थी और तीन दिन पूर्व उसके ससुराल वालों ने सिंदुरिया थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शव को देखने के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई। शव के गले में दुपट्टा कसा हुआ पाया गया और गले पर चोट के निशान भी साफ दिखाई दिए। इन परिस्थितियों को देखते हुए यह आशंका गहराने लगी है कि पहले गला दबाकर महिला की हत्या की गई और बाद में सबूत मिटाने के लिए शव को नहर में फेंक दिया गया।

घटना स्थल पर मौजूद परिजनों ने शव की पुष्टि अराधना के रूप में की। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने शव का वीडियो भी बना लिया, जिसमें गले पर चोट और दुपट्टा कसने के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं।

फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। समाचार लिखे जाने तक मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुई थी।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग इसे एक गंभीर हत्या का मामला मान रहे हैं।