मदरसा में अवैध नियुक्तियों का आरोप, आयुक्त गोरखपुर से जाँच की मांग

मदरसा में अवैध नियुक्तियों का आरोप, आयुक्त गोरखपुर से जाँच की मांग

महराजगंज। जिले के निचलौल स्थित मदरसा अरबिया अजीजिया मजहरूल उलूम में प्रबंध समिति एवं अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध नियुक्तियों का गंभीर मामला सामने आया है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वतंत्र पत्रकार मनोज कुमार तिवारी ने आयुक्त गोरखपुर मण्डल को प्रेषित एक प्रार्थना पत्र में इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि मदरसे के प्रबंधक श्री आबिद अली ने सहायक रजिस्ट्रार, फर्म, सोसाइटीज एवं चिट्स गोरखपुर मण्डल के साथ गठजोड़ कर अपने नजदीकी रिश्तेदारों की नियुक्ति कराई। आरोप है कि सहायक रजिस्ट्रार श्री बी.के. सिंह ने कार्यालय पत्रांक 876/आई.32021/गोरखपुर/2024-25 दिनांक 26 जून 2024 को मोटी रकम लेकर संदिग्ध परिस्थितियों में समिति की सूची अनुमोदित कर दी।

गौरतलब है कि अनुमोदन पत्र जारी होने के मात्र छह दिन पहले, दिनांक 20 जून 2024 को प्रबंधक आबिद अली ने आठ अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति पत्र जारी कर दिए। तिवारी का कहना है कि इस प्रक्रिया में शासनादेश में निर्धारित सभी नियमों की खुलेआम अनदेखी की गई। न तो कोई विज्ञापन प्रकाशित हुआ, न ही पर्यवेक्षक नियुक्त हुआ और न ही संबंधित अधिकारियों से विधिवत प्रस्ताव पर विचार किया गया।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण से करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार की बू आती है और इससे राजकोष को भारी क्षति पहुँची है। उन्होंने आयुक्त गोरखपुर से प्रबंधक आबिद अली, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रार बी.के. सिंह के विरुद्ध सख्त जांच कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत पत्र के साथ उन्होंने शपथ पत्र, अनुमोदन की प्रति एवं चयनित शिक्षकों की सूची भी संलग्न की है। इस मामले की प्रतिलिपि जिलाधिकारी महराजगंज एवं अपर मुख्य सचिव (वित्त) उत्तर प्रदेश शासन को भी भेजी गई है।

स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग जांच की दिशा पर पैनी निगाह लगाए हुए हैं।

सुर्य प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट 

error: Content is protected !!