जर्जर सड़क बनी हादसों का सबब, हजारों बच्चों की जिंदगी खतरे में

सिसवा नगर पालिका क्षेत्र की सड़कें बेहाल, जनता में आक्रोश, जिम्मेदार खामोश , –वीरेन्द्र कुमार गिरि, सिसवा बाजार महराजगंज

महराजगंज। सिसवा ब्लॉक से रायपुर चौराहा, धवल छपरा के बगल से होते हुए रजबल पुल तक जाने वाली सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि उस पर चलने वालों की जिंदगी दांव पर लगी रहती है। यही नहीं, इसी मार्ग से मंगल छपरा तक जाने वाली सड़क की स्थिति और भी दयनीय है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों स्कूली बच्चे आना-जाना करते हैं, लेकिन गड्ढों और जर्जर हालात की वजह से अभिभावक हर दिन बच्चों की सुरक्षित घर वापसी को लेकर चिंतित रहते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर पैदल चलना ही नहीं बल्कि साइकिल, मोटरसाइकिल या अन्य वाहनों का चलना भी बेहद जोखिम भरा हो गया है। आए दिन राहगीरों को चोटिल होना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह स्थिति बनी हुई है।
गौरतलब है कि यह पूरा क्षेत्र सिसवा नगर पालिका के अंतर्गत आता है, जिसके चेयरमैन भाजपा से हैं। इसके अलावा, यहां के दो विधायक और सांसद भी भाजपा के ही हैं। इसके बावजूद क्षेत्र की जनता बुनियादी सुविधाओं से जूझ रही है। लोगों का कहना है कि चुनाव के समय सड़क निर्माण और विकास के वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद नेता लोग इस ओर ध्यान नहीं देते।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सड़क की जर्जर स्थिति न केवल शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के लिए खतरा है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए हादसों को न्योता देने वाली साबित हो रही है।
आवाज़ -वीरेन्द्र कुमार गिरि, सिसवा बाजार महराजगंज