नगर पंचायत घुघली में सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार की बू
मानकविहीन कार्य, घटिया सामग्री से उड़ रही नियमों की धज्जियां
महराजगंज। जनपद महराजगंज के नगर पंचायत घुघली में चल रहे विकास कार्यों पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, रेलवे ढाला के पश्चिमी मेंन रोड के दक्षिण दिशा में बन रहे सीसी रोड में खुलेआम मानकों की अनदेखी की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस निर्माण कार्य में गिट्टी का प्रयोग लगभग न के बराबर किया जा रहा है, जबकि ईंट और बालू भी निर्धारित मानक और स्टीमेट के अनुरूप नहीं हैं। आरोप है कि ठेकेदार और संबंधित अधिकारी आपसी सांठगांठ से घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं।
गांव और कस्बे के लोग बताते हैं कि सीसी रोड की गुणवत्ता इतनी खराब है कि कार्य पूरा होने से पहले ही सड़क जगह-जगह धंसने लगी है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और लापरवाही की पराकाष्ठा हो रही है। लोगों को आशंका है कि कुछ ही महीनों में यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो जाएगी और करोड़ों की लागत व्यर्थ चली जाएगी।
जनता का कहना है कि जब स्टीमेट के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग नहीं हो रहा है, तो जिम्मेदार अधिकारियों और अभियंताओं की भूमिका पर भी सवाल उठना स्वाभाविक है। यह भी आरोप है कि मौके पर कोई तकनीकी कर्मचारी निरीक्षण करने नहीं पहुंचता, जिससे ठेकेदार मनमाने तरीके से कार्य कराता है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे प्रकरण की स्वतंत्र जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही सड़क निर्माण कार्य को मानकों के अनुरूप करवाने की गारंटी दी जाए, ताकि सरकारी धन और जनता की मेहनत की कमाई बर्बाद न हो।
👉 यह मामला नगर पंचायत घुघली की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है और यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो जनता का आक्रोश उभरना तय है।