लक्ष्मीपुर एकडंगा में परफॉरमेंस ग्रांट का दुरुपयोग: ग्राम पंचायत सचिव पवन कुमार गुप्ता निलंबित
14वें वित्त आयोग की गाइडलाइन तोड़कर बिना स्वीकृति मिट्टी भराई कार्य में खर्च किए गए ₹3.80 लाख; जिलाधिकारी ने की कड़ी कार्रवाई
महराजगंज।
ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा, विकास खंड सिसवां में परफॉरमेंस ग्रांट के तहत गंभीर वित्तीय अनियमितता उजागर होने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी के आदेश पर ग्राम पंचायत अधिकारी श्री पवन कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत द्वारा दो भुगतान वाउचर — क्रमांक FFC/2025-26/P/20 (₹1,73,957) और FFC/2025-26/P/19 (₹2,06,600) के माध्यम से देबर टोला पर मिट्टी भराई कार्य के नाम पर कुल ₹3,80,557 का भुगतान किया गया था। जांच में पाया गया कि यह कार्य जनपद स्तरीय समिति से स्वीकृत या राज्य स्तरीय समिति से अनुमोदित नहीं था, जो कि 14वें वित्त आयोग की गाइडलाइन का स्पष्ट उल्लंघन है।
इस वित्तीय अनियमितता के चलते जिलाधिकारी श्रेया मिश्रा ने आदेश जारी करते हुए सचिव पवन कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा, परंतु वे किसी अन्य सेवा या व्यवसाय में संलग्न नहीं रहेंगे।
प्रकरण की जांच के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया गया है कि आरोप पत्र तैयार कर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की निधियों का दुरुपयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।