आईपीएल फाउंडेशन ने किया “वन हेल्थ मेडिकल कैंप” और किसान गोष्ठी का सफल आयोजन, प्रधानमंत्री की 42,000 करोड़ की कृषि योजनाओं का हुआ लाइव प्रसारण
खड्डा (कुशीनगर) स्थित आईपीएल शुगर यूनिट में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर व किसान सम्मेलन में सैकड़ों ग्रामीणों, किसानों और महिलाओं ने लिया लाभ; डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और कृषि विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव, प्रधानमंत्री की नई कृषि परियोजनाओं से किसानों में जागृति।
खड्डा (कुशीनगर), 11 अक्टूबर 2025 – इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) फाउंडेशन ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) कार्यक्रम के तहत आईपीएल शुगर यूनिट, खड्डा में दो दिवसीय “वन हेल्थ मेडिकल कैंप” का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का संचालन दिल्ली स्थित सामाजिक संस्था राइज फाउंडेशन द्वारा किया गया। “वन हेल्थ” की अवधारणा के अंतर्गत मानव, पशु, मिट्टी और पौधों के स्वास्थ्य को एक ही मंच पर जोड़ते हुए सामुदायिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच की यह पहल उल्लेखनीय रही।
शिविर के पहले दिन लगभग 500 ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और बच्चों की निःशुल्क जांच की गई। जांच टीम में प्रमुख रूप से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा शर्मा, फिजिशियन डॉ. नीलेश मिश्रा, डॉ. अजय पाण्डेय, डॉ. बी. एन. पाण्डेय, दंत चिकित्सक डॉ. आर. के. गुप्ता, और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत टीबरेवाल शामिल रहे। प्रतिभागियों की ब्लड प्रेशर, शुगर, आंख और दांत की जांच की गई, तथा आवश्यक जेनरिक दवाइयां निःशुल्क वितरित की गईं। महिलाओं को मल्टीविटामिन टैबलेट्स और सैनेटरी पैड्स भी उपलब्ध कराए गए।
इसी क्रम में लगभग 100 किसानों की मिट्टी जांच आधुनिक सॉयल टेस्टिंग मशीन के माध्यम से की गई, जिनके परिणाम मौके पर ही उपलब्ध कराए गए। गन्ना शोध संस्थान, सेवरही से आए वैज्ञानिक डॉ. अर्चना सिरारी और डॉ. वाई. पी. भारती ने किसानों को मिट्टी स्वास्थ्य, रोग नियंत्रण और फसल प्रबंधन पर उपयोगी जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ शुगर यूनिट हेड श्री एन. पी. सिंह और केन हेड श्री सुधीर कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। राइज फाउंडेशन के सचिव अभय त्रिपाठी ने सभी डॉक्टरों और विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
दूसरे दिन आईपीएल चीनी मिल परिसर स्थित किसान समृद्धि केंद्र, खड्डा में आयोजित किसान गोष्ठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के किसानों के लिए घोषित ₹42,000 करोड़ की कृषि परियोजनाओं का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान किसानों में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ. नीलेश मिश्रा रहे, जबकि संचालन केन हेड सुधीर कुमार ने किया।
इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक एन. पी. सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अर्चना सिरारी, और डॉ. वाई. पी. भारती ने प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप किसानों की आय दोगुनी करने हेतु फसल संरक्षण, उत्पादकता बढ़ाने और आधुनिक कृषि तकनीक पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम में उप प्रबंधक गन्ना शेर बहादुर, सहायक प्रबंधक संदीप चौधरी, गन्ना अधिकारी मुन्ना सिंह, तथा लगभग 200 किसानों ने सक्रिय भागीदारी की।
राइज फाउंडेशन की ओर से अशोक कुमार, रोशनी गुप्ता और अनिल सिंह की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन पर ग्रामीणों और किसानों ने आईपीएल फाउंडेशन एवं राइज फाउंडेशन के इस जनहितकारी, स्वास्थ्य व कृषि उन्नयन कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता की अपेक्षा व्यक्त की।