भारतीय सेना की वर्दी पहनकर युवती ने किया भ्रामक प्रचार, समाज में आक्रोश
महराजगंज के निचलौल क्षेत्र की नगमा खातून पर सेना की छवि धूमिल करने का आरोप, संरक्षक राष्ट्रीय प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने की सख्त कार्रवाई की मांग
निचलौल (महराजगंज)।
भारतीय सेना की वर्दी पहनकर स्वयं को सैनिक बताने के आरोप में निचलौल थाना क्षेत्र की एक युवती नगमा खातून विवादों में घिर गई हैं। मामले की शिकायत राष्ट्रीय प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के संरक्षक विनय पाण्डेय द्वारा थाना प्रभारी निचलौल को दी गई है। प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि नगमा खातून, पुत्री कैमुद्दीन, निवासी ग्राम डोमा काठी, बिना किसी सैन्य पद या अधिकार के सेना की वर्दी पहनकर समाज में भ्रामक प्रचार कर रही हैं।
शिकायत में कहा गया है कि नगमा खातून द्वारा सेना की वर्दी में फोटो खिंचवाकर और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जा रहा है। यह कार्य न केवल भारतीय सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी गंभीर माना जा रहा है।
विनय पाण्डेय ने अपने पत्र में कहा है कि भारतीय सेना देश की सबसे अनुशासित और सम्मानित संस्था है, और उसकी वर्दी का गलत प्रयोग किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने थाना निचलौल से अनुरोध किया है कि इस पूरे प्रकरण की गहन जांच की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं यह किसी अवैध संगठन या उद्देश्य से जुड़ा मामला तो नहीं है।
उन्होंने मांग की है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सेना की पहचान या वर्दी का दुरुपयोग करने का साहस न कर सके।
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी देखी जा रही है। थाना पुलिस ने मामले की शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस संदर्भ में जब लड़की के घर जाकर बात करने की कोशिश किया गया तो उससे मुलाकात नहीं हुई पुंछने पर घर वालों ने उसको बचाते नजर आए और कभी गोरखपुर तो कभी महराजगंज तो कभी निचलौल में होने की बात बताएं इसके पिता के मोबाइल नंबर पर बात करने पर वह भी सही जबाब नहीं दिया गया ।