यूपी की शेरनी रोमा गुप्ता ने की पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह से मुलाकात, खेल निदेशक से हुई मदद की बात

यूपी की शेरनी रोमा गुप्ता ने की पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह से मुलाकात, खेल निदेशक से हुई मदद की बात

सिसवा विधानसभा के पिपरिया गांव की एथलीट रोमा गुप्ता ने संघर्ष भरे जीवन और खेल उपलब्धियों पर की चर्चा, पूर्व मंत्री ने दिलाया हरसंभव सहयोग का आश्वासन

 


महराजगंज।
सिसवा विधानसभा क्षेत्र की पिपरिया निवासी और “यूपी की शेरनी” के नाम से प्रसिद्ध एथलीट रोमा गुप्ता ने आज उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री एवं सिसवा के वरिष्ठ भाजपा नेता माननीय शिवेंद्र सिंह (शिव बाबू) से उनके सिसवा स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने खेल जीवन की उपलब्धियों और वर्तमान में झेल रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की।

रोमा गुप्ता ने बताया कि उन्होंने लम्बे समय तक दिल्ली और हरियाणा में रहकर अपनी मेहनत और लगन से एथलेटिक्स में विशेष पहचान बनाई। विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उन्होंने न केवल प्रदेश बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है। बावजूद इसके, आर्थिक और सरकारी सहायता के अभाव में आज भी उनका जीवन संघर्षों से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि उचित सहयोग मिलने पर वे खेल जगत में उत्तर प्रदेश का परचम बुलंद कर सकती हैं।

इस मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह ने रोमा गुप्ता के संघर्ष और जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि “रोमा जैसी खिलाड़ी प्रदेश की शान हैं। इनकी मेहनत और लगन से क्षेत्र ही नहीं, पूरा उत्तर प्रदेश गौरवान्वित हो सकता है।” उन्होंने तत्काल उत्तर प्रदेश खेल निदेशक से फोन पर बातचीत करते हुए रोमा गुप्ता की उपलब्धियों की चर्चा की और उन्हें यथासंभव सहयोग देने का अनुरोध किया।

शिवेंद्र सिंह ने भरोसा दिलाया कि वे व्यक्तिगत स्तर पर भी रोमा गुप्ता की हर संभव मदद करेंगे, ताकि वे फिर से पूरी ऊर्जा के साथ अपने खेल करियर को आगे बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि “प्रतिभा को संसाधन की नहीं, बस पहचान और प्रोत्साहन की जरूरत होती है, और सरकार ऐसे खिलाड़ियों के साथ है।”

इस अवसर पर रोमा गुप्ता के साथ अमित अंजन, जो उत्तर प्रदेश शासन में संगीत नाटक अकादमी के सदस्य तथा प्रसिद्ध लोक एवं भजन गायक हैं, भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि उनकी रोमा की मेहनत और संघर्ष अपने आप में मिसाल है, बस सरकार और समाज का थोड़ा सहयोग मिल जाए तो वह निश्चित रूप से प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी।

यह मुलाकात न केवल एक खिलाड़ी के संघर्ष की कहानी बयां करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जब समाज और जनप्रतिनिधि मिलकर किसी प्रतिभा के साथ खड़े होते हैं, तो सफलता निश्चित ही कदम चूमती है।

error: Content is protected !!