कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जनहित से जुड़ी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जांच व कार्रवाई की उठाई मांग
खड्डा (कुशीनगर), 15 अक्टूबर 2025
जनहित से जुड़े मुद्दों पर आवाज़ उठाते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खड्डा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता की अध्यक्षता में और राधेश्याम कुशवाहा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कुशीनगर को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी खड्डा रामवीर सिंह व खंड विकास अधिकारी प्रहलाद को सौंपा। ज्ञापन में सरकारी योजनाओं में हो रही लापरवाही, अनियमितता और भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधानसभा खड्डा क्षेत्र में चल रही अधिकांश सरकारी योजनाएं उपेक्षा का शिकार हैं। कई जगहों पर जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण जनता को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से पांच बिंदु शामिल किए गए —
पहला, खड्डा ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों व निर्विरोध वार्ड सदस्यों को मानदेय भुगतान तत्काल किया जाए और भुगतान में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जांच की जाए।
दूसरा, वर्ष 2016-17 से अब तक अधूरे पड़े शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए तथा इन योजनाओं में हुई लापरवाही व भ्रष्टाचार की जांच कर दोषी संविदा कर्मियों पर कार्रवाई की जाए।
तीसरा, क्षेत्र के गरीब पात्र परिवारों का पुनः सर्वे कर उन्हें आवास, शौचालय व पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। साथ ही, जिन मजदूरों की मनरेगा मजदूरी बकाया है, उसका तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
चौथा, मनरेगा के तहत खड्डा ब्लॉक में करोड़ों की लागत से बने अमृत सरोवर तालाबों की गुणवत्ता जांच और स्थलीय सत्यापन कराया जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि योजनाओं में उपयोग की गई सामग्री मानक के अनुरूप है या नहीं।
पांचवां, ग्राम सभाओं में बने आरआरसी सेंटर योजनाओं की जांच की जाए। इसमें खर्च किए गए करोड़ों रुपए का स्थलीय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि योजनाओं में सही सामग्री का उपयोग हुआ है और निर्माण कार्य उपयोगी स्थिति में ग्राम पंचायत को सौंपा गया है।
ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि एक माह के अंदर सभी बिंदुओं पर जांच कर समुचित कार्रवाई नहीं की गई, तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बृहद धरना-प्रदर्शन करेगी।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश बहादुर मास्टर, वाजिद अली, अशोक, मोहम्मद सलीम, लीलाधर, महादेव, झीन्नू यादव, हरिचंद बृजाभार, नारायण भारती, राजकिशोर, योगेंद्र, दिलीप सिंह श्रीनेत्र, कन्हैया गुप्ता, मनीष यादव, दशरथ चौधरी, रामआसरे गौड़, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।